विश्वकप 2017 का खिताब जीतना चाहते हैं: मिताली राज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने मौजूदा विश्वकप के सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पराजित करने के बाद प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। कंगारु महिला क्रिकेट टीम को 36 रनों से हराकर दूसरी बार महिला विश्वकप के फाइनल में प्रवेश करने के बाद मिताली राज ने कहा कि विश्वकप जीतना भारतीय महिला क्रिकेट के भविष्य के लिए मददगार साबित हो सकता है। मिताली राज के अनुसार, "अगर हम विश्वकप जीतने में कामयाब होते हैं, तो इससे भारत में महिला क्रिकेट को अच्छा फायदा मिलेगा। हम इस आईसीसी टूर्नामेंट के खिताब को हासिल करना चाहते हैं। इससे हमारा मनोबल बढ़ेगा।" उन्होंने कहा, "हमारी टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। हम इसको फाइनल में भी बरकरार रखना चाहते हैं। वाकई में ये हमारे लिए गर्व की बात है।" मिताली राज ने कहा, "महिला क्रिकेट को वर्तमान में पहले के मुकाबले ज़्यादा तवज्जो मिलने लगी है। क्योंकि महिला क्रिकेट का प्रसारण अब टीवी पर भी प्रसारित होने लगा है। इससे आपके ऊपर और ज़्यादा दबाव बन जाता है और आप अच्छा क्रिकेट खेलने का प्रयास करने लगते है।" भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर किसी भी महिला विश्वकप के फाइनल में दूसरी बार प्रवेश किया है। भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है। मिताली राज की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 7 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है, वहीँ इस टीम को 2 में हार का स्वाद चखना पड़ा है। मौजूदा विश्व कप की अंक तालिका में भारतीय महिला टीम 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, लेकिन अब ये टीम आईसीसी महिला विश्वकप 2017 के फाइनल मुकाबले में पहुँच चुकी है, जहां अब इस टीम के सामने मेजबान इंग्लैंड की चुनौती होगी। इंग्लैंड ने पहले सेमी फाइनल में दक्षिण अफ़्रीकी टीम को पराजित किया था। दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को लॉर्ड्स के खूबसूरत क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor