आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रविवार को हाथों में आर्म-बैंड नहीं बांधने के लिए टाइम्स नाओ ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों का जमकर विरोध किया है। इस दौरान कश्मीर में आतंकी हमले में 6 जवान शहीद हुए, जिसके बाद भारतीय हॉकी टीम ने आर्म-बैंड बांधकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम ने ऐसा नहीं किया, बल्कि उन्होंने मैच शुरू होने से पहले शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखा। टाइम्स नाओ ने इसका विरोध करते हुए ट्वीट में लिखा, "क्रिकेट खिलाड़ियों ने बहादुरों को भुला दिया है", जिसके बाद क्रिकेट जगत काफी हैरान है। इतना ही नहीं टाइम्स नाओ ने भारतीय हॉकी टीम का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, "हॉकी खिलाड़ियों ने आर्म-बैंड पहना, क्रिकेटर्स ने क्यों नहीं?"
इंग्लैंड में रविवार को भारत-पाकिस्तान की हॉकी और क्रिकेट टीमें एक दूसरे के आमने सामने थीं, जहां एक तरफ क्रिकेट के मैदान पर भारत-पाक के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा था, वहीँ दूसरी तरफ वर्ल्ड हॉकी सेमी-फाइनल्स टूर्नामेंट के लीग मैच में दोनों देशों की टीमें एक दूसरे के आमने- सामने थीं। क्रिकेट में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 180 रनों से हराकर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्ज़ा जमाया, जबकि हॉकी में भारत ने पाकिस्तान टीम को 7-1 से पराजित कर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत का स्वाद चखा। क्रिकेट मैच समाप्त होने के बाद एक वीडियो भी सामने आई, जिसको एक फैन द्वारा साझा किया गया है। उस वीडियो में विराट कोहली और युवराज सिंह पाकिस्तान के बल्लेबाज़ शोएब मालिक से मज़ाक करते नज़र आ रहे हैं।