सैंट मोर्टिज़ आइस क्रिकेट टूर्नामेंट लगातार दो दिन तक बर्फ के पहाड़ों के बीच खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट में दो टीमें एक दूसरे से मुकाबला करती नजर आएँगी, जिसमें रॉयल्स और डायमंड्स टीम शामिल है। आइस क्रिकेट टूर्नामेंट 8 और 9 फरवरी को खेला जायेगा। इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई पूर्व दिग्गज ख़िलाड़ी शिरकत करेंगे। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे अजित अगरकर ने ट्वीट करते हुए टीमों की जानकारी सभी के साथ साझा की। इस प्रतियोगिता में दो टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें डायमंड्स टीम की अगुआई भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग करेंगे, तो रॉयल्स के कप्तान पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी होंगे। डायमंड्स टीम में तिलकरत्ने दिलशान के साथ वीरेंदर सहवाग सलामी बल्लेबाज होंगे। मध्यक्रम में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइक हसी और भारतीय टीम के पूर्व ख़िलाड़ी और शानदार फिल्डर रहे मोहम्मद कैफ होंगे। इसके बाद ऑलराउंडर की भूमिका ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ख़िलाड़ी एंड्रू सायमंड्स और भारत के जोगिंदर शर्मा नजर आयेंगे। स्पिनर के रूप में भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज रमेश पवार नजर आयेंगे और तेज गेंदबाजी में भारत के अजित अगरकर और ज़हीर खान होंगे, तो श्रीलंका के लसिथ मलिंगा भी खेलते नजर आयेंगे। रॉयल्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज के रूप में शाहिद अफरीदी और ग्रीम स्मिथ होंगे, तो मध्यक्रम में दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस, इंग्लैंड के ओवेस शाह और न्यूज़ीलैंड के ग्रैंट एलियट व पाकिस्तान के अब्दुल रजाक शामिल हैं। विकेटकीपर के रूप में इंग्लैंड के मैट प्रायर खेलते नजर आयेंगे। स्पिन विभाग को न्यूज़ीलैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर डेनियल विटोरी और नाथन मैकलम और मोंटी पनेसर सँभालते नजर आयेंगे। इसके साथ ही तेज गेंदबाजी में पाकिस्तान के शोएब अख्तर खेलते दिखेंगे।