अगर दिल्ली में मैच नहीं होता तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद मैं संन्यास ले लेता: आशीष नेहरा

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा 1 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में होने वाले टी20 मैच के बाद नेहरा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। हालांकि एकमात्र टी20 मैच के लिए नेहरा के चयन पर कुछ लोगों ने सवाल भी उठाए थे। उन सबको नेहरा ने करारा जवाब दिया है। एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में आशीष नेहरा ने अपने आलोचकों को जवाब दिया। नेहरा ने कहा कि ' बड़े लोग सवाल उठा रहे थे कि नेहरा ने खुद का चयन न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में खुद ही कर लिया है। उन्होंने कहा कि ये मीडिया का काम है, वो सिर्फ विवादित चीजों को ही उठाती है। नेहरा ने कहा कि उन्हें इस बात की चिंता नहीं है कि उन्हे अंतिम 11 में जगह मिलेगी या नहीं। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम एक अंतर्राष्ट्रीय मैच में अपनी बेस्ट टीम के साथ उतरना चाहेगी। नेहरा ने कहा कि जब भी भारतीय टीम किसी मैच में उतरती है तो अपनी बेस्ट टीम के साथ ही उतरती है। वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच नहीं होता तो वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला के बाद ही संन्यास ले लेते। उन्होंने कहा कि ' दो साल पहले वापसी करने के बाद से ही मैं टी20 टीम का नियमित हिस्सा रहा हूं। इसलिए मुझे इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। अगर दिल्ली में मैच नहीं होता तो मैं निश्चित ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के बाद ही संन्यास ले लेता। दिल्ली में मैच पड़ गया तो मुझे इस मैदान पर खेलकर संन्यास लेने का मौका मिल गया। उन्होंने कहा कि मैंने टीम मैनेजमेंट से कहा कि दिल्ली में मैच होना है तो मैं वहीं पर संन्यास लेना चाहुंगा। गौरतलब है नेहरा ने साल 1999 में अतंर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण किया था और 2003 के विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की थी।