भारतीय टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने विकेटकीपर बल्लेबाज एम एस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। कुलदीप यादव ने कहा है कि जब एम एस धोनी विकेटों के पीछे होते थे तब वो फील्ड प्लेसमेंट पर ध्यान नहीं देते थे क्योंकि तब धोनी फील्डिंग का सारा जिम्मा संभाल लेते थे।
ईएसपीएन क्रिकेइन्फो पर 'क्रिकेटबाजी' शो में कुलदीप यादव ने कहा कि जब मैंने अपना करियर शुरु किया था, तब मैं पिच को अच्छी तरह से रीड नहीं कर पाता था। एम एस धोनी के साथ खेलने के बाद मैंने ये कला सीखी। वो मुझे अक्सर बताया करते थे कि कब मुझे स्पिन करनी है और कब मुझे गेंद को पिच करानी है।
कुलदीप यादव ने कहा कि एम एस धोनी फील्ड सेट करने में माहिर थे। यही वजह है कि जब वो विकेटकीपिंग करते थे तो मैं फील्ड प्लेसमेंट पर ध्यान नहीं देता था। वो जानते थे कि बल्लेबाज मेरे खिलाफ कहां शॉट लगा सकता है और उसी हिसाब से वो फील्ड सेट करते थे। इससे मुझे गेंदबाजी करने में काफी आसानी होती थी। पिछले कुछ मैचों से वो साथ नहीं थे, इसलिए मैं उनको काफी मिस करता था।
ये भी पढ़ें: इंजमाम उल हक का बड़ा बयान, कहा सरफराज अहमद को कप्तानी से नहीं हटाना चाहिए था
एम एस धोनी ने 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से कोई मुकाबला नहीं खेला है
गौरतलब है कि एम एस धोनी ने 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से ही कोई मैच नहीं खेला है। उस मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था और उसके बाद से धोनी ने कोई मुकाबला नहीं खेला। सबको लगा कि शायद अब एम एस धोनी संन्यास का ऐलान कर देंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अभी तक उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा नहीं की है।
हालांकि बीच-बीच में उनके संन्यास की खबरें जरुर आती रहीं लेकिन वो सब अफवाह थीं। आईपीएल से धोनी के वापसी की उम्मीद थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण उसे स्थगित करना पड़ा और फैंस का इंतजार और लंबा हो गया। अब देखना ये है कि एम एस धोनी आगे खेलते हैं या नहीं।
ये भी पढ़ें: श्रीसंत ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने में दिलचस्पी दिखाई