तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने अपने क्रिकेट खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें भारतीय टीम की तरफ से क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला तो वो किसी और देश की तरफ से खेल सकते हैं। गौरतलब है केरल हाईकोर्ट ने श्रीसंत की याचिका पर फैसला सुनाते हुए उन पर से बैन हटाने का आदेश दिया था। लेकिन बीसीसीआई की अपील पर हाईकोर्ट ने बैन को फिर से बहाल कर दिया था। श्रीसंत ने दुबई में एक इवेंट में कहा कि ' मुझ पर बीसीसीआई ने बैन लगाया है, आईसीसी ने नहीं। अगर मुझे भारत की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिलता है तो मैं किसी और देश के लिए खेल सकता हूं। उन्होंने कहा कि मैं अभी 34 साल का हूं और ज्यादा से ज्यादा 6 साल तक और क्रिकेट खेल सकता हूं। मैं क्रिकेट को काफी पसंद करता हूं इसलिए मैं खेलना चाहता हूं। बीसीसीआई एक प्राइवेट फर्म है। श्रीसंत अपने ऊपर बैन लगने के बाद कई बार क्रिकेट में वापसी की कोशिश कर चुके हैं। स्कॉटलैंड में लीग क्रिकेट खेलने के लिए उन्होंने एक क्लब से करार भी किया था लेकिन बीसीसीआई ने उन्हे नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट नहीं दिया। इसकी वजह से उस लीग में श्रीसंत के खेलने का सपना भी अधूरा रह गया। श्रीसंत ने अपने करियर को बर्बाद करने को लेकर सीधे तौर पर बीसीसीआई पर आरोप लगाया है। गौरतलब है श्रीसंत पर आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में प्रतिबंध लगा था। उनके साथ ही आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम के दो और खिलाड़ियों पर भी बैन लगा था। इसी मामले में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को भी दो साल के लिए बैन कर दिया गया था। श्रीसंत क्रिकेट में वापसी के लिए लगातार कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं अब देखना ये है कि वो इसमें सफल रहते हैं कि नहीं।