आईपीएल से बायो-बबल ख़त्म करने को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

आईपीएल पिछले दो सालों से बायो-बबल वातावरण में ही खेला जा रहा है
आईपीएल पिछले दो सालों से बायो-बबल वातावरण में ही खेला जा रहा है

बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का मानना है कि अगर भारत में कोरोना के मामलों में कमी होती है तो फिर आईपीएल (IPL) में बायो-बबल वातावरण की जरूरत नहीं पड़ेगी और लीग इसके बिना ही खेली जा सकती है।

आईपीएल 2020 और 2021 का सीजन कड़े बायो-बबल में खेला गया था और दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति नहीं थी। हालाँकि इस बार बीसीसीआई ने आईपीएल 2022 में खिलाड़ियों के लिए बायो-बबल रखा है लेकिन मैदान में दर्शकों की एक निश्चित संख्या को भी आने की अनुमति दी गई है।

हालाँकि हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स की टीम कोरोना की चपेट में आ गई थी और कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को आइसोलेट किया गया था लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है।

बायो-बबल के बिना आईपीएल खेले जाने की संभावना पर बात करते हुए गांगुली ने न्यूज़ 18 से कहा,

अगर देश में कोविड के मामले नहीं बढ़ते हैं तो आईपीएल में बायो बबल की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन, हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि वे एक जगह कब तक खेल पाते हैं। कोविड लगभग 10 वर्षों तक रहेगा, इसलिए हमें इसके साथ रहना होगा।

यह पूछे जाने पर कि अगर देश में कोविड की चौथी लहर उठती है तो बीसीसीआई क्या उपाय करेगा, गांगुली ने जवाब दिया,

देखते हैं क्या किया जा सकता है।

बीसीसीआई भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आगामी टी20 सीरीज से भी बायो-बबल खत्म करने पर विचार कर रहा है।

हमें ईडन गार्डन्स की क्षमता बढ़ानी होगी - सौरव गांगुली

आईपीएल 2022 का क्वालीफ़ायर 1 और एलिमिनेटर कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जायेगा। इस स्टेडियम को लेकर गांगुली का मानना है कि दर्शकों की क्षमता के मामले में अब इसको अपग्रेड करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा,

हमें ईडन गार्डन्स की क्षमता बढ़ानी होगी। अभी यह लगभग 67,000 है और हमें इसे 1 लाख तक बनाना है। ईडन गार्डन्स पुराना स्टेडियम है और हमें इसे अपग्रेड करना होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar