रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बचपन के कोच ने टीम इंडिया (Indian Cricket Team) को वर्ल्ड कप जीतने के लिए एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि अगर भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतना चाहती है तो फिर टीम के खिलाड़ियों को आईपीएल (IPL) में नहीं खेलना चाहिए। कोच ने ऐसा इसलिए कहा है ताकि खिलाड़ी अपने वर्कलोड को मैनेज कर सकें और पूरी तरह से तरोताजा रहें।
दरअसल भारतीय टीम पिछले कई साल से वर्ल्ड कप का टाइटल नहीं जीत पा रही है। 2013 के बाद से ही टीम इंडिया को आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार है और 2011 के बाद से टीम ने वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में टीम पहले ही दौर से बाहर हो गई थी और इस बार भी सेमीफाइनल में हारकर बाहर होना पड़ा।
टीम इंडिया की हार की प्रमुख वजह कई बार खिलाड़ियों का थका होना बताया गया। इसी वजह से रोहित शर्मा के बचपन के कोच का मानना है कि अपने आपको रिफ्रेश रखने के लिए प्लेयर्स को आईपीएल नहीं खेलना चाहिए ताकि उन्हें थकावट ना हो।
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास इंटरव्यू में उन्होंने कहा 'पिछले 7-8 महीने से हमारी टीम कभी स्थिर ही नहीं रही है। अगर हम वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे हैं तो फिर सबसे पहले टीम स्थापित होनी चाहिए। पिछले सात महीने में कभी कोई ओपन कर रहा है, कभी कोई गेंदबाजी कर रहा है और टीम के अंदर निरंतरता की कमी साफ दिखी है।'
रोहित शर्मा के कोच ने दी अहम सलाह
उन्होंने वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर कहा 'मुझे नहीं लगता है कि हार के पीछे ये एक वजह है। दुनिया में हर कोई खेल रहा है क्योंकि ये सब प्रोफेशनल खिलाड़ी हैं और आप वर्कलोड का बहाना नहीं बना सकते हैं। फिर ये प्लेयर आईपीएल में क्यों खेल रहे हैं ? अगर आप वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं तो फिर आईपीएल में मत खेलिए। अगर प्रोफेशनल तरीके से देखें तो इन खिलाड़ियों को हर एक मैच में खेलना चाहिए क्योंकि इससे हमें कुछ ना कुछ हासिल ही होता है।'