ILT20 2023: बॉल बॉय ने नादानी में की फील्डर की मदद, वीडियो हुआ वायरल 

Ankit
बॉल बॉय ने फील्डर की नादानी में मदद की
बॉल बॉय ने फील्डर की नादानी में मदद की

क्रिकेट में कई शानदार चीजें देखने को मिलती है। फील्डिंग करते हुए अक्सर शानदार कैच या रन आउट चर्चा का विषय बन जाते हैं। लेकिन इस समय खेली जा रही इंटरनेशनल लीग टी20 (International League T20) के दौरान एक बॉल बॉय की गलती का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

क्रिकेट के खेल में बॉल बॉय की मुख्य भूमिका बॉउंड्री के पार जाने वाली गेंदों को फील्डिंग कर रही टीम के पास वापस करने की होती है। ये बॉल बॉय युवा क्रिकेटर होते हैं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय मैच को करीब से देखने का अवसर मिल पाता है। ऐसे ही एक बॉल बॉय ने नादानी में फील्डर की मदद कर दी, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

The ball kid was ready to take his chance 🤣This lad will have some story to tell at school tomorrow! https://t.co/TmWcjyQGdY

दरअसल, इंटरनेशनल लीग टी20 में बीते 18 जनवरी को अबू धाबी नाइट राइडर्स और डेजर्ट वाइपर के बीच मैच खेला गया। इस मैच में जब डेजर्ट के खिलाड़ी शेरफेन रदरफोर्ड ने थर्ड मैन की ओर शॉट लगाया तो फील्डिंग कर रहे सब्बीर अली ने बाउंड्री के ठीक सामने गेंद को सफलतापूर्वक रोका। इस बीच वहाँ पर मौजूद एक नन्हें बॉल बॉय ने गेंद उठाकर के फील्डर के हाथ में दे दी, जिसे सब्बीर ने फील्ड कर दिया। इस अंतराल में रदरफोर्ड और सैम बिलिंग्स ने तीन रन दौड़कर ले लिए थे। अंपायर ने इस बच्चे की गलती के बावजूद बल्लेबाजी कर रही टीम को तीन रन दिए।

अंपायरों का निर्णय एमसीसी कानूनों के अनुसार सही था। नियम 20.4.2.12 में कहा गया है कि अगर अंपायर को ऐसा लगता है कि किसी भी टीम को किसी व्यक्ति, जानवर या अन्य वस्तु से खेल के मैदान में नुकसान हुआ है, तो वह उसे डेड बॉल दे देगा। हालांकि, अगर दोनों अंपायर मानते हैं कि हस्तक्षेप के बावजूद गेंद बाउंड्री तक पहुंच गई होगी, तो बाउंड्री दे दी जाएगी।"

इस मामले में स्पष्ट तौर पर दिखा कि गेंद रुक चुकी थी और बाउंड्री तक नहीं जा पाती, इसीलिए अंपायर ने इसे चौका नहीं दिया। अगर मैच की बात करें तो डेजर्ट वाइपर ने सात विकेट से जीत दर्ज की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment