युएई में खेले जा रहे इंटरनेशनल लीग टी20 टूर्नामेंट के सातवें मुकाबले में अबुधाबी नाइटराइडर्स ने डेजर्ट वाइपर्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए अबुधाबी ने 8 विकेट पर 133 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में खेलते हुए डेजर्ट वाइपर्स ने 3 विकेट पर 135 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए अबुधाबी की शुरुआत खराब रही। केनार लुईस और धनंजय डी सिल्वा के विकेट जल्दी गिर गए। दोनों ने क्रमशः 1 और 5 रन बनाए। उनके बाद कॉलिन इन्ग्राम भी 15 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। ब्रेंडन किंग एक छोर पर टिके रहे और उन्होंने फिफ्टी जमाई। किंग ने 44 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा चरिथ असलंका ने भी 26 रनों की पारी खेली। इस तरह से अबुधाबी टीम 8 विकेट पर 133 रन बना पाई। वाइपर्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज वनिंदु हसारंगा रहे, उनको 3 विकेट मिले।
जवाब में खेलते हुए वाइपर्स के लिए रोहन मुस्तफा ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 11 गेंदों में 23 रन बनाए। उनके बाद कॉलिन मुनरो 1 रन बनाकर चलते बने लेकिन एलेक्स हेल्स ने एक छोर संभाले रखा और लगातार रन बनाए। हेल्स 47 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हो गए। उनके अलावा सैम बिलिंग्स ने नाबाद 35 और शेरफेन रदरफोर्ड ने नाबाद 11 रन बनाते हुए टीम को सोलहवें ओवर में 7 विकेट से जीत दिलाई। अबुधाबी के लिए अकील होसैन, रसेल और नारेन को 1-1 विकेट मिला।