यूएई में चल रहे इंटरनेशनल लीग टी20 टूर्नामेंट के 25वें मैच में दुबई कैपिटल्स को डेजर्ट वाइपर्स ने 22 रनों के अंतर से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डेजर्ट वाइपर्स ने 7 विकेट पर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में खेलते हुए दुबई कैपिटल्स ने 7 विकेट पर 160 रन बनाए और डेजर्ट को जीत मिली।
दुबई कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही साबित हुआ। डेजर्ट वाइपर्स के ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स 1 रन बनाकर आउट हो गए। उनके अलावा कप्तान कॉलिन मुनरो भी 1 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। मुस्तफा ने 31 रन बनाए। यहाँ से टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने का जिम्मा सैम बिलिंग्स ने लिया। वह टिककर खेले और 48 गेंदों का सामना करते हुए 54 रनों की पारी खेली। शेरफेन रदरफोर्ड ने 23 गेंदों पर तूफानी 50 रन बनाए और डेजर्ट वाइपर्स का स्कोर 7 विकेट पर 182 रनों तक पंहुचा दिया। दुबई कैपिटल्स के लिए फ्रेड क्लासेन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये। युसूफ पठान, चमिका करुणारत्ने और एडम जैम्पा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
जवाबी पारी में खेलते हुए दुबई कैपिटल्स की खराब शुरुआत रही। जॉर्ज मुनसे बिना खाता खोले आउट हो गए। रॉबिन उथप्पा अच्छी शुरुआत के बाद 30 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। शनाका 11 रन बनाकर चलते बने लेकिन सिकन्दर रजा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 41 रन बनाए। रोवमैन पॉवेल ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 33 रन बनाए। इसके बाद अन्य बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। बढ़ता हुआ आवश्यक रन रेट दुबई की हार का कारण बना और अंततः कैपिटल्स 7 विकेट पर 160 के स्कोर तक पहुँच पाई। डेजर्ट वाइपर्स ने अगले चरण में जाने का रास्ता साफ़ कर लिया है। वाइपर्स 9 मैचों में 7 जीत के साथ तालिका में टॉप पर है।