यूएई में खेले जा रहे इंटरनेशनल लीग टी20 टूर्नामेंट के 29वें मुकाबले में एमआई एमिरेट्स को दुबई कैपिटल्स ने 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमिरेट्स ने 7 विकेट खोकर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में खेलते हुए दुबई कैपिटल्स ने 3 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया।
दुबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। एमिरेट्स के ओपनर आंद्रे फ्लेचर महज 9 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद भी यह सिलसिला चलता रहा और डी लीड 2 रन बनाकर चलते बने। टकर ने 21 रनों की पारी खेली। उनके अलावा निकोलस पूरन के बल्ले से 43 रनों की पारी देखने को मिली। अंतिम ओवरों में मूसली ने धाकड़ बल्लेबाजी की और 31 रन बनाकर नाबाद रहे। थॉम्पसन ने भी 16 रन बनाए। इस तरह एमिरेट्स ने 7 विकेट पर 164 रनों का सम्मानजनक स्कोर हासिल किया। दुबई कैपिटल्स की टीम के लिए जैक बॉल ने 3 और एडम जैम्पा ने 2 विकेट झटके।
जवाबी पारी में खेलते हुए दुबई ने रॉबिन उथप्पा का विकेट सबसे पहले गंवाया लेकिन वह 29 रन बनाकर आउट हुए। जॉर्ज मुनसे 14 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। रोवमैन पॉवेल बिना खाता खोले आउट हो गए। इससे दुबई की स्थिति खराब हो गई लेकिन दसुन शनाका ने आकर मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 36 गेंदों का सामना कर नाबाद 58 रन बनाए। उनके अलावा सिकंदर रजा ने भी फिफ्टी जड़ी। वह 36 गेंदों में 56 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस तरह दुबई कैपिटल्स ने मुकाबला जीत लिया। एमिरेट्स के लिए जाहिर खान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके।