यूएई में चल रहे अंतरराष्ट्रीय टी20 लीग टूर्नामेंट में गल्फ जायंट्स ने एक बड़ी जीत दर्ज की। गल्फ जायंट्स ने दुबई कैपिटल्स की टीम को 101 रनों के अंतर से हराया। पहले खेलते हुए गल्फ जायंट्स ने 6 विकेट पर 181 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में खेलते हुए दुबई कैपिटल्स टीम 80 रन बनाकर आउट हो गई।
दुबई कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने गल्फ जायंट्स को बुलाया। यह निर्णय भी सही साबित हुआ क्योंकि गल्फ के बल्लेबाज रेहान अहमद महज 12 रन बनाकर आउट हो गए। क्रिस लिन 25 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन जेम्स विन्स क्रीज पर टिक गए। विन्स ने एक छोर से 48 गेंदों में 76 रनों की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा हेटमायर ने भी अपने बल्ले से कुछ धमाकेदार शॉट जड़े। वह 19 गेंदों में 37 रन की नाबाद पारी खेलने में सफल रहे। इस तरह गल्फ जायंट्स ने 6 विकेट पर 181 रनों का स्कोर खड़ा किया। अकिफ राजा और इसुरु उडाना ने 2-2 विकेट झटके।
जवाबी पारी में खेलते हुए दुबई कैपिटल्स टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। दुबई टीम को एक के बाद एक झटके लगे। रॉबिन उथप्पा 1 रन बनाकर चलते बने। उनके बाद कुछ और विकेट गिरे, युसूफ पठान 3 रन बनाकर चलते बने। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज दसुन शनाका रहे, उन्होंने 23 रनों की पारी खेली। दुबई की टीम महज 80 रन बनाकर सिमट गई। गल्फ जायंट्स के लिए डेविड वीजे और क्रिस जॉर्डन ने 3-3 विकेट झटके।
