एलेक्स हेल्स ने तूफानी पारी खेल टीम को दिलाई धमाकेदार जीत

हेल्स ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए टीम को जीत दिला दी
हेल्स ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए टीम को जीत दिला दी

यएई में चल रहे इंटरनेशनल लीग टी20 टूर्नामेंट में आज 2 मुकाबले खेले गए। पहले मैच में गल्फ जायंट्स ने अबूधाबी नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हरा दिया। दूसरे मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स ने शारजाह वॉरियर्स को 7 विकेट से हरा दिया।

गल्फ जायंट्स ने अबूधाबी नाइट राइडर्स स्कोर 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अबूधाबी नाइट राइडर्स ने 9 विकेट पर 114 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनके लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज आंद्रे रसेल थे। रसेल ने 12 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली पॉल स्टर्लिंग ने 20 रन बनाए। गल्फ जायंट्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट संचित शर्मा और क्रिस जॉर्डन ने झटके। दोनों को तीन तीन विकेट मिले। जवाब में खेलते हुए गल्फ जायंट्स ने 15वें ओवर में 4 विकेट पर 115 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जेम्स विंस थे जिन्होंने 65 रनों की पारी खेली। उनके अलावा ओली पोप ने भी 18 रन बनाए।

दूसरे मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स ने शारजाह वॉरियर्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शारजाह की टीम ने 5 विकेट पर 145 रनों का स्कोर खड़ा किया। शारजाह के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज डेनली रहे। उन्होंने नाबाद 36 रन बनाए। उनके अलावा मोहम्मद नबी के बल्ले से भी नाबाद 34 रनों की पारी देखने को मिली। जवाबी पारी खेलते हुए डेजर्ट वाइपर्स ने 17वें ओवर में 3 विकेट पर 148 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। एलेक्स हेल्स ने 52 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी खेली उनके अलावा बिलिंग्स ने 49 रन बनाए और इस तरह से डेजर्ट वाइपर्स ने धमाकेदार जीत दर्ज की।