किरोन पोलार्ड धुआंधार पारी के बाद टीम की हार नहीं बचा पाए

London Spirit Men v Manchester Originals Men - The Hundred
पोलार्ड ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया

यूएई में चल रहे इंटरनेशनल टी20 लीग टूर्नामेंट में 22 जनवरी को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में गल्फ जायंट्स ने डेजर्ट वाइपर्स की टीम को पराजित कर दिया। इसके बाद दूसरे हाई स्कोरिंग मैच में दुबई कैपिटल्स ने एमआई एमिरेट्स की टीम को पराजित कर दिया।

गल्फ जायंट्स ने डेजर्ट वाइपर्स को 5 विकेट के अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए डेजर्ट वाइपर्स ने 4 विकेट पर 195 रनों का स्कोर खड़ा किया। वाइपर्स के लिए मुस्तफा और हेल्स ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। मुस्तफा 23 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कॉलिन मुनरो और हेल्स के बीच भागीदारी हुई। इस दौरान मुनरो 39 रन बनाकर आउट हो गए। हेल्स का यह दुर्भाग्य रहा कि वह 99 रन बनाकर आउट हो गए। रदरफोर्ड ने 27* रन बनाए। गल्फ जायंट्स के लिए जवाबी पारी में खेलते हुए जेम्स विन्स 4 रन बनाकर आउट हो गए। टॉम बैंटन भी 3 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद क्रिस लिन ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 42 गेंदों में 71 रन बनाए। उनके अलावा शिमरोन हेटमायर के बल्ले से भी रन आए। वह 35 गेंदों में 70 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह 5 विकेट पर 196 रन बनाते हुए गल्फ जायंट्स ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।

दूसरे मुकाबले में दुबई कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 222 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। उथप्पा 26 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन जो रूट एक बार फिर से तूफानी बैटिंग करते दिखे। वह 54 गेंदों में 82 रन बनाकर आउट हो गए। उनके अलावा रोवमैन पॉवेल ने 41 गेंदों में 97 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस तरह दुबई कैपिटल्स ने 3 विकेट पर 222 रन बनाए। जवाबी पारी में एमआई एमिरेट्स ने भी अच्छा मुकाबला किया लेकिन यह टीम 5 विकेट पर 206 रन ही बना पाई। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कप्तान किरोन पोलार्ड रहे। पोलार्ड 38 गेंदों में 86 रन बनाकर आउट हुए। हजरत लुकमन ने दुबई कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications