यूसुफ पठान की शानदार पारी गई बेकार, टीम को मिली हार

CLT20 2012 Match 2 Group A - Kolkata Knight Riders v Delhi Daredevils
यूसुफ पठान ने अपनी तरफ से प्रयास किया (सांकेतिक फोटो)

यूएई में चल रहे इंटरनेशनल टी20 लीग में लगातार तीन दिन मैच बारिश से धुलने के बाद शनिवार को दो मैच हुए। अबूधाबी नाइटराइडर्स को शारजाह वॉरियर्स ने हराया। दूसरे मैच में दुबई कैपिटल्स को डेजर्ट वाइपर्स ने हरा दिया।

Ad

पहले खेलते हुए अबूधाबी नाइटराइडर्स ने 4 विकेट पर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया। पॉल स्टर्लिंग ने अबूधाबी के लिए धाकड़ बल्लेबाजी की और फिफ्टी जड़ी। वह 50 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हो गए। उनके अलावा आंद्रे रसेल ने भी 33 रनों की पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों का खास प्रदर्शन नहीं रहा। जवाबी पारी में खेलते हुए शारजाह वॉरियर्स ने कुछ विकेट तो गंवाए लेकिन गुरबाज़ का धाकड़ खेल देखने को मिला। उन्होंने ओपन करते हुए 56 रनों की पारी खेली। नबी ने नाबाद 18 रन बनाए। इस तरह शारजाह ने इस चुनौतीपूर्ण स्कोर को 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। अबूधाबी के लिए लाहिरू कुमारा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।

दुबई कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में डेजर्ट वाइपर्स ने 12 रनों से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए डेजर्ट वाइपर्स ने 9 विकेट पर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया। कॉलिन मुनरो ने सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली। सैम बिलिंग्स ने 25 और टॉम करन ने 21 रन बनाए। एडम जम्पा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। जवाबी पारी में खेलते हुए भरसक प्रयास के बाद भी दुबई कैपिटल्स टीम 5 विकेट पर 137 रन बना पाई। यूसुफ पठान ने 26 गेंद में नाबाद 35 रन बनाए। रोवमैन पॉवेल ने भी नाबाद 34 रन बनाए। दुबई कैपिटल्स 5 विकेट पर 137 रन बना पाई। डेजर्ट वाइपर्स के लिए रोहन मुस्तफा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके।

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications