किरोन पोलार्ड की कप्तानी में टीम की एक और जीत, ड्वेन ब्रावो की घातक गेंदबाजी

पोलार्ड की टीम काफी अच्छी लय में दिख रही है
पोलार्ड की टीम काफी अच्छी लय में दिख रही है

एमआई एमिरेट्स (MI Emirates) ने यूएई के टी20 टूर्नामेंट में एक और जीत दर्ज कर ली। एमिरेट्स ने शारजाह को हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए शारजाह वॉरियर्स ने 7 विकेट पर 146 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में खेलते हुए एमिरेट्स ने 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

मंगलवार को एक ही मैच खेला गया था। एमआई एमिरेट्स ने छह विकेट से शारजाह वॉरियर्स को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शारजाह ने 7 विकेट पर 146 रनों का स्कोर खड़ा किया। शारजाह के लिए कैडमोर ने 55 रनों की पारी खेली। उनके अलावा लगभग सभी बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। निचले क्रम से वॉल्टर ने 18 गेंदों में नाबाद 28 रनों की पारी खेलते हुए टीम को 7 विकेट पर 146 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया। एमिरेट्स के लिए ड्वेन ब्रावो ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा इमरान ताहिर ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए।

जवाब में बल्लेबाजी करते हुए एमिरेट्स के लिए विल स्मीड और मोहम्मद वसीम ने मिलकर पहले विकेट के लिए 36 रनों की भागीदारी की। इस दौरान स्मीड 29 रन बनाकर आउट हो गए और उनके बाद आंद्रे फ्लेचर भी 15 रन बनाकर चलते बने। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे वसीम 40 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन निकोलस पूरन ने जिम्मेदारी के साथ बैटिंग की और 21 गेंद में नाबाद 39 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक चौका और 3 छक्के जड़े। उनके अलावा कप्तान किरोन पोलार्ड ने भी 14 गेंदों में 19 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 2 छक्के शामिल थे। इस तरह से एमिरेट्स ने 4 विकेट पर 147 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। शारजाह वॉरियर्स के लिए जुनैद सिद्दीकी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके।

Edited by निरंजन