किरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने यूएई में जीता पहला मुकाबला

पहले ही मैच में खेलते हुए MI एमिरेट्स ने जीत दर्ज की
पहले ही मैच में खेलते हुए MI एमिरेट्स ने जीत दर्ज की

यूएई में चल रहे इंटरनेशनल लीग टी20 के दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस के स्वामित्व वाली टीम एमआई एमिरेट्स ने 49 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। एमिरेट्स ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 204 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए शारजाह वॉरियर्स की टीम 9 विकेट पर 155 रनों का स्कोर बना पाई।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए शारजाह ने एमिरेट्स के बल्लेबाज विल समीद को 2 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद मुहम्मद वसीम और आंद्रे फ्लेचर ने धाकड़ बैटिंग की। फ्लेचर 22 रन बनाकर आउट हो गए। निकोलस पूरन ने भी कुछ ऐसी ही बैटिंग की। वसीम फिफ्टी जड़ने के बाद 39 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट हुए। पूरन ने 30 गेंदों में 49 रन बनाए। पोलार्ड 13 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे। निचले क्रम से ड्वेन ब्रावो ने भी 10 गेंदों में 21 रनों की नाबाद पारी खेल एमआई एमिरेट्स को 5 विकेट पर 204 रन तक पहुंचा दिया। शारजाह के लिए जुनैद सिद्दीकी और क्रिस वोक्स ने 2-2 विकेट झटके।

जवाब में खेलते हुए शारजाह के बल्लेबाज एक-एक कर आउट होते चले गए। टॉप क्रम से रहमानुल्लाह गुरबाज टिके और 43 रनों की पारी खेली। निचले क्रम से क्रिस वोक्स ने क्रीज पर पांव जमाते हुए 29 गेंदों में 69 रनों की तूफानी पारी खेली। हालांकि इन पारियों का ज्यादा असर नहीं हो पाया और शारजाह वॉरियर्स 9 विकेट पर 155 रन बना पाई। एमआई एमिरेट्स के लिए इमरान ताहिर ने 3, फजलहक फारुखी और ड्वेन ब्रावो ने 2-2 विकेट झटके।