मोईन अली का बल्ला रहा खामोश लेकिन टीम को मिली शानदार जीत

Pakistan v England - ICC Men
मोईन अली बल्ले से अपना जलवा नहीं दिखा पाए (सांकेतिक फोटो)

यूएई में चल रहे इंटरनेशनल लीग टी20 टूर्नामेंट में गल्फ जायंट्स को शारजाह वॉरियर्स की टीम ने 21 रनों के अंतर से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए शारजाह वॉरियर्स ने 7 विकेट पर 151 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में खेलते हुए गल्फ जायंट्स टीम 130 रनों के मामूली स्कोर पर सिमट गई।

पहले खेलते हुए शारजाह ने गुरबाज और डेविड मलान के विकेट गंवा दिए। दोनों क्रमशः 6 और 5 रन बनाकर आउट हो गए। कैडमोर और जो डेनली ने कुछ रन बनाए और टीम को सहारा प्रदान करने का प्रयास किया। दोनों क्रमशः 36 और 58 रन बनाकर आउट हो गए, मोईन अली ने 16 रन बनाए। उनके अलावा मोहम्मद नबी ने भी प्रयास किया और 16 गेंदों में 20 रन बनाते हुए शारजाह वॉरियर्स को 7 विकेट पर 151 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। गल्फ जायंट्स के लिए क्रिस जॉर्डन ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट अपने नाम किये।

जवाबी पारी में खेलते हुए गल्फ जायंट्स के बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए। एक के बाद एक कई खिलाड़ी आउट हुए और यह सिलसिला अंत तक जारी रहा। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी निचले क्रम से थे। क्रिस जॉर्डन ने गेंदबाजी करने के बाद बल्ले से भी हाथ दिखाए और 26 गेंदों में 37 रन बनाए। उनके अलावा डेविड वीजे ने भी 29 गेंदों में 35 रन की पारी खेली। क्रिस लिन के बल्ले से 20 रनों की पारी आई। इस तरह गल्फ जायंट्स टीम 130 रन बनाकर आउट हो गई। नवीन उल हक ने शारजाह के लिए 5 विकेट झटके। क्रिस वोक्स और जुनैद सिद्दीकी को 2-2 विकेट मिले।

Edited by निरंजन
Be the first one to comment