मोहम्मद आमिर की टीम के खिलाफ आंद्रे रसेल की तूफानी पारी, डेविड वॉर्नर फिर हुए फ्लॉप 

(Photo Courtesy: ILT20)
(Photo Courtesy: ILT20)

ILT20 2024 के 10वें मैच में अबुधाबी नाइटराइडर्स ने डेजर्ट वाइपर्स को 16 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने 20 ओवर में 154/8 का स्कोर बनाया, जवाब में अबुधाबी नाइटराइडर्स ने 17.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 160 का स्कोर बनाया। नाइटराइडर्स के अलिशान शरफू (47 गेंद 82*) प्लेयर ऑफ द मैच बने।

Ad

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेजर्ट वाइपर्स को शुरुआत से ही नियमित अंतराल पर झटके लगे जिससे 90 के स्कोर तक 5 विकेट गिर गए। एलेक्स हेल्स अपना खाता नहीं खोल पाए। वहीं, वानिन्दु हसरंगा 14 और शादाब खान 11 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान कॉलिन मुनरो ने 50 रनों की पारी खेली। शेरफेरन रदरफोर्ड ने 28 और शाहीन अफरीदी ने 15 रन बनाये। इस तरह टीम 150 पार का स्कोर बनाने में सफल रही। अबुधाबी नाइटराइडर्स की तरफ से इमाद वसीम और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अबुधाबी नाइटराइडर्स की शुरुआत भी खास नहीं रही और टीम ने 34 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। यहाँ से अलिशान शरफू ने इमाद वसीम (25) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 113 तक पहुँचाया। इसके बाद शरफू और आंद्रे रसेल ने जरूरी रन बनाकर अपनी टीम को 18वें ओवर में जीत दिला दी। शरफू ने 47 गेंदों में 82 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, रसेल ने भी 10 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाये।

डेविड वॉर्नर की दुबई कैपिटल्स को मिली हार

सीजन के 11वें मैच में गल्फ जायंट्स ने दुबई कैपिटल्स को 3 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए दुबई कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 132/7 का स्कोर बनाया। सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 47 रनों का योगदान दिया। वहीं, कप्तान डेविड वॉर्नर ने 19 गेंदों में 21 रनों की धीमी पारी खेली। लक्ष्य के जवाब में गल्फ जायंट्स ने 18.4 ओवर में 133/7 का स्कोर बनाया। गल्फ जायंट्स के कार्लोस ब्रैथवेट (3/26) प्लेयर ऑफ द मैच बने।

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications