ILT20 2024 के एलिमिनेटर मैच में दुबई कैपिटल्स ने 85 रनों से जीत दर्ज की और अबुधाबी नाइटराइडर्स को बाहर को रास्ता दिखाया। पहले खेलते हुए दुबई कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 188/5 का स्कोर बनाया, जवाब में अबुधाबी नाइटराइडर्स की टीम 16.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 103 का ही स्कोर बना पाई। दुबई कैपिटल्स के सिकंदर रजा (19 गेंद 40 और 2/27) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दुबई कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही। ओपनर मैक्स होल्डेन 1 रन बनाकर तीसरे ओवर में चलते बने। वहीं, ल्यूस डु प्लॉय (9) भी चौथे ओवर में 29 के स्कोर पर आउट हो गए। यहाँ से टॉम बैंटन और टॉम एबल की जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 90 के पार पहुँचाया। बैंटन ने 31 गेंदों में सात चौके की मदद से 44 रन बनाये। वहीं, एबल के बल्ले से 29 गेंदों में 41 रनों की पारी देखने को मिली। कप्तान सैम बिलिंग्स ने 26 गेंदों में नाबाद 46 और सिकंदर रजा ने 19 गेंदों में 40 रनों की धुआंधार पारियां खेली, जिससे स्कोर को 180 के पार पहुंचा। अबुधाबी नाइटराइडर्स की तरफ से सबीर अली ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अबुधाबी नाइटराइडर्स को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा और ओपनर जेसन रॉय खाता भी नहीं खोल पाए। दूसरे ओपनर माइकल पीपर भी 5 रन बनाकर चलते बने। जो क्लार्क ने 13 रन बनाये। विकेटों का सिलसिला नियमित अंतराल पर जारी रहा और टीम कभी संभल ही नहीं पाई। डेविड विली ने 27 गेंदों में 36 रन बनाये और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वहीं, सैम हैन ने 29 रनों का योगदान दिया। अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और टीम मामूली स्कोर पर ढेर हो गई। दुबई कैपिटल्स की तरफ से स्कॉट कुगलेन ने चार, सिकंदर रजा और ज़ाहिर खान ने दो-दो विकेट लिए।