ILT20 के छठे मैच में एमआई अमीरात ने अबुधाबी नाइटराइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders vs MI Emirates) को 71 गेंद शेष रहते 9 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए अबुधाबी नाइटराइडर्स की टीम 14.1 ओवर में सिर्फ 95 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई, जवाब में एमआई अमीरात ने 8.1 ओवर में ही 96/1 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। एमआई अमीरात के ट्रेंट बोल्ट (3/14) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अबुधाबी नाइटराइडर्स की पारी शुरूआती ओवरों में ही लड़खड़ा गई। ओपनर अलीशान शरफू 10 गेंदों में 10 रन बनाकर तीसरे ओवर में 12 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद चौथे ओवर में माइकल पीपर (5) और सैम हैन (0) को ट्रेंट बोल्ट ने चलता किया। छठे ओवर में 20 के स्कोर पर एंड्रियस गौस भी आउट हो गए और उनके बल्ले से सिर्फ 3 रन आये। विकेटों का सिलसिला जारी रहा और एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते गए। इन सब के बीच आंद्रे रसेल ने एक छोर संभाला और 25 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे। रसेल के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज टिक नहीं पाया और इसी वजह से 15वें ओवर में अबुधाबी नाइटराइडर्स की पारी समाप्त हो गई। एमआई अमीरात के लिए ट्रेंट बोल्ट और मुहम्मद रोहिद ने तीन-तीन विकेट हासिल किये। वहीं अकील होसैन को दो विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआई अमीरात को मुहम्मद वसीम और कुसल परेरा की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। पांचवें ओवर में आउट होने से पहले परेरा ने 13 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए 22 रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान निकोलस पूरन ने ज्यादा समय नहीं लिया और 16 गेंदों में 39 रनों की धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम को नौवें ओवर में ही जीत दिला दी। वसीम ने भी 20 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाये। अबुधाबी नाइटराइडर्स के मतीउल्लाह खान को एक विकेट मिला।