आदिल रशीद की घातक गेंदबाजी के आगे नाइटराइडर्स 100 के अंदर हुई ढेर, लियाम लिविंगस्टोन ने भी खेली तूफानी पारी 

आदिल रशीद ने बेहतरीन गेंदबाजी की (Photo Courtesy: ILT20)
आदिल रशीद ने बेहतरीन गेंदबाजी की (Photo Courtesy: ILT20)

ILT20 2024 के 25वें मैच में शारजाह वॉरियर्स ने अबुधाबी नाइटराइडर्स को 7 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए अबुधाबी नाइटराइडर्स की टीम 17.1 ओवर में 94 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई, जवाब में शारजाह वॉरियर्स की टीम ने 13.5 ओवर में 95/3 का स्कोर बनाया। शारजाह वॉरियर्स के आदिल रशीद (4/12) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अबुधाबी नाइटराइडर्स की शुरुआत खराब रही और पारी की तीसरी गेंद में ओपनर जो क्लार्क (0) आउट हो गए। दूसरे ओपनर माइकल पीपर और अलिशान शरफू ने स्कोर को 61 तक पहुँचाया। शरफू ने 28 गेंदों में 26 रनों की धीमी पारी खेली लेकिन पीपर ने 21 गेंदों में 32 रन बनाये। सैम हैन और इमाद वसीम क्रमशः 4 और 8 रन बनाकर चलते बने, जिससे स्कोर 79/5 हो गया। वहीं, लॉरी एवंस ने 13 रन बनाये, जबकि बाकी बल्लेबाजों में से कोई भी दो डिजिट के स्कोर तक नहीं पहुँच पाया। इस तरह पूरी पारी मामूली स्कोर पर सिमट गई। शारजाह वॉरियर्स के लिए आदिल रशीद ने चार और जो डेनली ने दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए शारजाह वॉरियर्स की शुरुआत भी बहुत खास नहीं रही। कप्तान टॉम कोहलर-कैडमोर 1 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में 4 के स्कोर पर आउट हो गए। निरोशन डिकवेला और लियाम लिविंगस्टोन की जोड़ी ने तेजी से रन बटोरे और छठे ओवर में स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया। लिविंगस्टोन काफी आक्रामक अंदाज में नजर आये और उन्होंने 13 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे। डिकवेला ने 29 गेंदों में 30 रन बनाये और 72 के स्कोर पर आउट हुए। मार्टिन गप्टिल ने नाबाद 13 और जो डेनली ने नाबाद 18 रन बनाकर अपनी टीम को 14वें ओवर में ही जीत दिला दी। अबुधाबी नाइटराइडर्स की तरफ से इमाद वसीम एकमात्र सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने दो विकेट हासिल किये।

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now