ILT20 2024 के 27वें मैच में दुबई कैपिटल्स ने आखिरी गेंद पर 5 विकेट से डेजर्ट वाइपर्स के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की और प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। पहले खेलते हुए डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने 20 ओवर में 171/7 का स्कोर बनाया, जवाब में दुबई कैपिटल्स की टीम ने पूरे ओवर खेलकर 172/5 का स्कोर बनाया। दुबई कैपिटल्स के सिकंदर रजा (45 गेंद 60 और 1/16) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेजर्ट वाइपर्स को फिल साल्ट (26) के साथ मिलकर एलेक्स हेल्स ने पहले विकेट के लिए 66 रनों की शुरुआत दिलाई। डैन लॉरेंस ने 15 और कप्तान कॉलिन मुनरो ने 6 रन बनाये। हेल्स ने तूफानी अर्धशतक लगाया और 37 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और छह छक्के शामिल रहे। एडम होस ने 7 रन बनाये। वहीं, सैम करन भी 17 रन बनाकर 16वें ओवर में 141 के स्कोर पर आउट हो गए। माइकल जोंस ने 20 गेंदों में 20 रनों की धीमी पारी खेली। वहीं, अली नसीर और रोहन मुस्तफा ने नाबाद रहकर क्रमशः 6-6 रनों का योगदान दिया। दुबई कैपिटल्स की तरफ से रुलोफ़ वैन डर मर्व और ओली स्टोन ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दुबई कैपिटल्स को शुरूआती झटके लगे। मैक्स होल्डन 8, बेन डंक 1 और टॉम बैंटन 15 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह टीम ने 32 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। यहाँ से कप्तान सैम बिलिंग्स और सिकंदर रजा ने मोर्चा संभाला और अच्छी साझेदारी करते हुए स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। बिलिंग्स ने 36 गेंदों में 57 रन बनाये। वहीं, दसुन शनाका 10 रन बनाकर चलते बने।
आखिरी 12 गेंदों में 21 रन चाहिए थे। पारी के 19वें ओवर में 8 रन आये और मामला आखिरी ओवर में गया, जिसमें 13 रन जीत के लिए जरूरी थे। 20वें ओवर की पहली गेंद पर चौका आया लेकिन अगली चार गेंदों में सिर्फ 3 रन आये। अब अंतिम गेंद पर 6 रन चाहिए थे और रजा ने लॉन्ग-ऑफ के ऊपर से छक्का जड़कर अपनी टीम को जबरदस्त जीत दिला दी। उन्होंने नाबाद 60 रन बनाये। वहीं, स्कॉट कुगलेन ने भी नाबाद 7 रनों का योगदान दिया। डेजर्ट वाइपर्स की तरफ से सैम करन ने दो विकेट लिए।