ILT20 2024 के 26वें मैच में गल्फ जायंट्स ने एमआई अमीरात को 5 रनों से हराया। पहले खेलते हुए गल्फ जायंट्स की टीम ने 20 ओवर में 158/7 का स्कोर बनाया, जवाब में एमआई अमीरात की टीम ने पूरे ओवर खेलकर 153/7 का स्कोर बनाया। गल्फ जायंट्स के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन (2/21) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गल्फ जायंट्स को कप्तान जेम्स विन्स ने जॉर्डन कॉक्स (2) के साथ मिलकर अच्छी शुरुआत दिलाई और 44 रन जोड़े। यह साझेदारी पांचवें ओवर में टूटी और कॉक्स आउट हो गए। क्रिस लिन 16 और शिमरोन हेटमायर 2 रन बनाकर सस्ते में निपट गए। गेरहार्ड इरास्मस भी कुछ खास नहीं कर पाए और 7 रन बनाकर 12वें ओवर में 83 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए।
इस बीच एक छोर पर जमे विन्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया और आउट होने से पहले 41 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली। आखिरी में जैमी स्मिथ ने तेजतर्रार अंदाज में बल्लेबाजी की और पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर स्कोर को 150 के पार पहुंचाने का काम किया। स्मिथ ने 26 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाये, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। एमआई अमीरात के लिए वकार सलामखिल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआई अमीरात ने चौथे ओवर में पहला विकेट गंवाया और ओपनर मुहम्मद वसीम 7 रन बनाकर 22 के स्कोर पर आउट हो गए। आंद्रे फ्लेचर ने 11 और अम्बाती रायडू ने 1 रन बनाया। इस तरह एमआई की टीम ने 50 रनों के अंदर ही 3 विकेट गंवा दिए। कुसल परेरा ने एक छोर से तेजी से रन बनाने का प्रयास किया और 25 गेंदों में 34 रन बनाकर 70 के स्कोर पर आउट हुए। डैन मौसले भी 11 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए और टीम को 72 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा।
यहां से कप्तान किरोन पोलार्ड ने ओडियन स्मिथ (12) के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 123 तक पहुँचाया। पोलार्ड ने 31 गेंदों में 40 रन बनाये और 19वें ओवर में 127 के स्कोर पर आउट हुए। आखिरी में जॉर्डन थॉम्पसन ने 9 गेंदों में 26 रनों की धुआंधार नाबाद पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हुए। गल्फ जायंट्स की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।