टिम डेविड के छक्कों की बारिश के बाद MI के गेंदबाजों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन, इंग्लिश खिलाड़ी की धुआंधार पारी गई बेकार 

(Photo Courtesy: ILT20)
(Photo Courtesy: ILT20)

ILT20 2024 के चौथे मैच में एमआई अमीरात ने गल्फ जायंट्स (Gulf Giants vs MI Emirates) को 18 रनों से हराया। पहले खेलते हुए एमआई अमीरात ने 20 ओवर में 179/5 का स्कोर बनाया, जवाब में गल्फ जायंट्स पूरे ओवर खेलकर 161/9 का ही स्कोर बना पाई। एमआई अमीरात के टिम डेविड (15 गेंद 41*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

गल्फ जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और एमआई अमीरात को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लग गया। ओपनर विल स्मीड 4 गेंदों में 1 रन बनाकर 3 के स्कोर पर आउट हो गए। मुहम्मद वसीम ने 18 गेंदों में 19 रनों की पारी खेली और 44 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। आंद्रे फ्लेचर भी 38 गेंदों में 28 रनों की बेहद धीमी पारी खेलकर 12वें ओवर में 66 के स्कोर पर आउट हुए। यहाँ से कप्तान निकोलस पूरन और अम्बाती रायडू ने 32 गेंदों में 69 रन जोड़े और स्कोर को 100 के पार ले गए। रायडू ने 16 गेंदों में 25 रन बनाये।

पूरन अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे और 28 गेंदों में 51 रन बनाकर 18वें ओवर में 137 के स्कोर पर आउट हुए। आखिरी में टिम डेविड की धुआंधार बल्लेबाजी देखने को मिली और उन्होंने 15 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाकर स्कोर को 170 के पार पहुँचाया। डेविड की पारी में दो चौके और पांच छक्के शामिल रहे। गल्फ जायंट्स की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए गल्फ जायंट्स को जैमी स्मिथ (17) के साथ मिलकर कप्तान जेम्स विन्स ने 48 रनों की शुरुआत दिलाई। हालाँकि, छठे ओवर में पहले स्मिथ आउट हुए और फिर जॉर्डन कॉक्स खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। उस्मान खान ने 20 गेंदों में 22 रनों का योगदान दिया और 96 के स्कोर पर आउट हुए। विन्स ने 43 गेंदों में 52 की पारी खेली।

यहाँ से जेमी ओवरटन ने एक चौके और पांच छक्के की मदद से 18 गेंदों में 41 रन बनाकर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुँचाया। ओवरटन 19वें ओवर में 155 के स्कोर पर आउट हुए। इसी ओवर में शिमरोन हेटमेयर भी 15 के निजी स्कोर पर चलते बने।। यहाँ से विकेटों का सिलसिला शुरू हुआ और अगले तीन बल्लेबाजों के सस्ते में आउट हो जाने से टीम लक्ष्य से दूर रह गई। एमआई अमीरात की तरफ से फजलहक़ फारूकी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now