शिमरोन हेटमायर की तूफानी पारी से टीम की बड़ी जीत, ज़िम्बाब्वे के खिलाड़ी की घातक गेंदबाजी गई बेकार 

(Photo Courtesy: ILT20)
(Photo Courtesy: ILT20)

ILT20 2024 के 22वें मैच में गल्फ जायंट्स ने शारजाह वॉरियर्स को 79 रनों से हराया। पहले खेलते हुए गल्फ जायंट्स की टीम ने 20 ओवर में 187/6 का स्कोर बनाया, जवाब में शारजाह वॉरियर्स की टीम 17.3 ओवर में 108 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई। गल्फ जायंट्स के ज़ुहैब ज़ुबैर (4/22) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए गल्फ जायंट्स की शुरुआत ख़राब रही और टीम ने दूसरे ही ओवर में ओपनर जैमी स्मिथ (7) का विकेट गंवा दिया। कप्तान जेम्स विन्स (20) के साथ मिलकर क्रिस लिन ने दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े और स्कोर को 75 तक पहुँचाया। लिन ने 32 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली और 10वें ओवर में आउट हुए। इसी ओवर में विन्स भी चलते बने। गेरहार्ड इरास्मस ने 17 रनों का योगदान दिया और वह 122 के स्कोर पर पवेलियन लौटे।

यहाँ से शिमरोन हेटमायर और जेमी ओवरटन ने तेजी से रन बनाये और अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 180 के पार पहुँचाया। ओवरटन ने 15 गेंदों में 25 रन बनाये। वहीं, हेटमायर ने अर्धशतक बनाया और 28 गेंदों में 53 रनों की नाबाद पारी खेली। क्रिस जॉर्डन भी 6 रन बनाकर नाबाद रहे। शारजाह वॉरियर्स की तरफ से शॉन विलियम्स ने तीन विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए शारजाह वॉरियर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने पारी की शुरूआती दो गेंदों में निरोशन डिकवेला और जो डेनली के विकेट गंवा दिए। जॉनसन चार्ल्स भी कुछ खास नहीं कर पाए और 2 रन बनाकर चौथे ओवर में 24 के स्कोर पर आउट हुए। कप्तान टॉम कोहलर-कैडमोर ने तेज खेलने का प्रयास किया और 23 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली लेकिन सातवें ओवर में चलते बने। यहाँ से लुईस ग्रेगोरी ने 30 और डेनियल्स सैम्स ने 14 रनों का योगदान दिया लेकिन बाकी के बल्लेबाज 10 के स्कोर तक भी नहीं पहुँच पाए। इस तरह टीम 18वें ओवर में ऑलआउट हो गई। गल्फ जायंट्स के लिए सबसे ज्यादा ज़ुहैब ज़ुबैर ने चार और अयान खान ने दो विकेट लिए।

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now