ILT20 2024 के 12वें मैच में अबुधाबी नाइटराइडर्स को एमआई अमीरात (Abu Dhabi Knight Riders vs MI Emirates) के खिलाफ 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। पहले खेलते हुए अबुधाबी नाइटराइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 188/5 का स्कोर बनाया, जवाब में एमआई अमीरात ने 19 ओवर में 189/2 का स्कोर बनाया। एमआई के मुहम्मद वसीम (61 गेंद 87*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अबुधाबी नाइट राइडर्स के ओपनिंग बल्लेबाज जो क्लार्क और माइकल पीपर ने क्रमशः 21 और 38 रन बनाये। ये दोनों 83 के स्कोर तक पवेलियन लौट गए। यहाँ से अलिशान शरफू और सैम हैन की जोड़ी ने स्कोर को 122 तक पहुँचाया। शरफू ने 25 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली, वहीं हैन ने 31 गेंदों में 40 रन बनाये। आखिरी के ओवरों में आंद्रे रसेल का धमाका देखने को मिला, जिन्होंने 17 गेंदों में छह छक्के की मदद से 46 रनों की नाबाद पारी खेली और स्कोर को 180 के पार पहुंचाने का काम किया। एमआई अमीरात की तरफ से फजलहक़ फारूकी ने तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआई अमीरात को कुसल परेरा और मुहम्मद वसीम ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े। परेरा ने 27 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली और 10वें ओवर में आउट हुए। कप्तान निकोलस पूरन ने भी 33 रन बनाये। वसीम ने 87 रनों की नाबाद पारी खेली और टिम डेविड (10*) के साथ मिलकर अपनी टीम को एक ओवर शेष रहते जीत दिला दी।
टॉम कोहलर-कैडमोर ने खेली धुआंधार पारी
सीजन के 13वें मैच में शारजाह वॉरियर्स ने डेजर्ट वाइपर्स को 7 रनों से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवर में 174/7 का स्कोर बनाया। कप्तान टॉम कोहलर-कैडमोर ने 34 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली। वहीं, मार्टिन गप्टिल ने भी 39 रनों का योगदान दिया। वाइपर्स की तरफ से ल्यूक वुड और वानिन्दु हसरंगा को तीन-तीन विकेट मिले, जबकि शाहीन अफरीदी को एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए डेजर्ट वाइपर्स पूरे ओवर खेलने के बावजूद 167/7 का ही स्कोर बना सकी। टीम की तरफ से एलेक्स हेल्स ने 40 गेंदों में 61 और आज़म खान ने 22 गेंदों में 35 रनों का योगदान दिया लेकिन हार नहीं टाल पाए। शारजाह वॉरियर्स की तरफ से क्रिस वोक्स और डेनियल सैम्स ने दो-दो विकेट लिए।