ILT20 2024 के फाइनल मुकाबले में एमआई अमीरात ने दुबई कैपिटल्स को 45 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। पहले खेलते हुए एमआई अमीरात की टीम ने 20 ओवर में 208/3 का स्कोर बनाया, जवाब में दुबई कैपिटल्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 163/7 का ही स्कोर बना पाई। एमआई अमीरात के कप्तान निकोलस पूरन (27 गेंद 57* और 2 स्टंपिंग) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, दुबई कैपिटल्स के ऑलराउंडर सिकंदर रजा (313 रन और 13 विकेट) प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।
दुबई कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। एमआई अमीरात के लिए मुहम्मद वसीम और कुसल परेरा की ओपनिंग जोड़ी ने तेज शुरुआत की और 77 रन जोड़े। वसीम ने 24 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेली और सातवें ओवर में आउट हुए। परेरा ने 26 गेंदों में 38 रन बनाये और 12वें ओवर में आउट होने से पहले आंद्रे फ्लेचर के साथ स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। फ्लेचर ने शानदार अर्धशतक जमाया और 37 गेंदों में 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
यहाँ से निकोलस पूरन ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की और किरोन पोलार्ड (9*) के साथ स्कोर को 200 के पार ले गए। पूरन ने 27 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाये, जिसमें दो चौके और छह छक्के शामिल रहे। दुबई कैपिटल्स की तरफ से ओली स्टोन, सिकंदर रजा और ज़ाहिर खान ने एक-एक विकेट चटकाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दुबई कैपिटल्स को पहले ही ओवर में झटका लग गया और ओपनर ल्यूस डू प्लॉय खाता खोले बिना ही आउट हो गए। टॉम एबल भी 14 रन बनाकर चलते बने। टॉम बैंटन ने 20 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली और 63 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। कप्तान सैम बिलिंग्स ने सिकंदर रजा (10) के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुँचाया लेकिन रजा 13वें ओवर में 101 के स्कोर पर चलते बने। बिलिंग्स ने 29 गेंदों में 40 रन बनाये। जेसन होल्डर ने 16 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिया। वहीं, स्कॉट कुगेलीन 19 रन बनाकर नाबाद रहे। एमआई अमीरात के लिए ट्रेंट बोल्ट और विजयकांत व्यासकांत ने दो-दो विकेट लिए।