ILT20 2024 के 18वें मैच में एमआई अमीरात ने शारजाह वॉरियर्स को 8 विकेट से हराया और सीजन में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए शारजाह वॉरियर्स ने 20 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 129 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में एमआई अमीरात ने 11.1 ओवर में 133/2 का स्कोर बनाया। एमआई के वक़ार सलामखिल (3/18) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शारजाह वॉरियर्स के लिए निरोशन डिकवेला और जॉनसन चार्ल्स की ओपनिंग जोड़ी ने 34 रन जोड़े। डिकवेला ने 7 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली और पांचवें ओवर में ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। मार्क दयाल ने 9 रन बनाये। वहीं, चार्ल्स ने 31 गेंदों में 29 रनों की धीमी पारी खेली। कप्तान लुईस ग्रेगोरी ने 11 रन बनाये और 14वें ओवर में 83 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए। इसी स्कोर पर डेनियल्स सैम्स भी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। जेम्स फुलर ने 4 रनों का योगदान दिया।
शॉन विलियम्स ने 109 के स्कोर पर आउट होने से पहले 25 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। मार्क वाट ने 8 और महीश तीक्षणा ने 9 रनों का योगदान दिया। वहीं क्रिस वोक्स 4 रन बनाकर नाबाद रहे। एमआई अमीरात की तरफ से वकार सलामखिल ने तीन, ट्रेंट बोल्ट और अकील होसैन ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआई की शुरुआत जबरदस्त रही। मुहम्मद वसीम और कुसल परेरा ने पहले विकेट के लिए 80 रनों की तूफानी शुरुआत दिलाई। वसीम ने 13 गेंदों में 37 रन बनाये और छठे ओवर में आउट हुए, जबकि परेरा ने 27 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद आंद्रे फ्लेचर के साथ मिलकर कप्तान निकोलस पूरन ने 12वें ओवर में अपनी टीम को जीत दिला दी। फ्लेचर ने 18 गेंदों में नाबाद 22 और पूरन ने 9 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाये। शारजाह वॉरियर्स के लिए जेम्स फुलर और मुहम्मद जवादुल्लाह ने एक-एक विकेट हासिल किया।