इंग्लैंड के दिग्गज ने गेंद से ढाया कहर, आंद्रे रसेल की नाइटराइडर्स को दिलाई जबरदस्त जीत

रवि बोपारा ने बेहतरीन गेंदबाजी की (Pic : Abu Dhabi Knight Riders/X)
रवि बोपारा ने बेहतरीन गेंदबाजी की (Pic : Abu Dhabi Knight Riders/X)

ILT20 2024 के 23वें मैच में अबुधाबी नाइटराइडर्स ने शारजाह वॉरियर्स को 59 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए शारजाह की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 17 ओवर में सिर्फ 75 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई, जिसके जवाब में अबुधाबी की टीम ने 10.1 ओवर में 79/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।

अबुधाबी नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह से शुरूआती ओवरों में ही सही साबित होता नजर आया। पारी के पहले ही ओवर में ओपनर निरोशन डिकवेला 4 रन बनाकर डेविड विली का शिकार बने। लियाम लिविंगस्टोन भी 2 रन बनाकर दूसरे ओवर में चलते बने। जॉनसन चार्ल्स ने 1 रन बनाया। वहीं, शॉन विलियम्स 5 और कप्तान टॉम कोहलर-कैडमोर ने 19 रनों का योगदान दिया। जो डेनली के बल्ले से 3 रन आये और वह 10वें ओवर में 46 के स्कोर पर छठे विकेट के रूप में आउट हुए।

विकेटों का सिलसिला आगे भी जरा लेकिन इस बीच डेनियल सैम्स ने 24 और आदिल रशीद ने 10 रन बनाकर अपनी टीम को किसी तरह 75 के स्कोर तक पहुँचाया। अबुधाबी नाइटराइडर्स की तरफ से रवि बोपारा ने चार, जोशुआ लिटिल ने तीन और डेविड विली ने दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अबुधाबी नाइटराइडर्स की शुरुआत अच्छी रही। जो क्लार्क और माइकल पीपर की ओपनिंग जोड़ी ने 54 रन जोड़े। पीपर ने 16 गेंदों में 18 रन बनाये और छठे ओवर में आउट हुए। इसी ओवर में अलिशान शरफू अपना खाता खोले बिना आउट हो गए। क्लार्क ने 25 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली और 65 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। सैम हैन ने नाबाद 9 और लॉरी एवंस ने नाबाद 3 रन बनाकर अपनी टीम को 11वें ओवर में जीत दिला दी। शारजाह वॉरियर्स के लिए मुहम्मद जवादुल्लाह ने तीनों विकेट लिए।

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now