ILT20 2024 के 30वें और अंतिम लीग मैच में डेजर्ट वाइपर्स ने शारजाह वॉरियर्स को 6 विकेट से हराकर मौजूदा संस्करण को जीत के साथ समाप्त किया। बारिश के कारण मुकाबला 18-18 ओवर का रहा, जिसमें पहले खेलते हुए शारजाह वॉरियर्स ने 121/9 का स्कोर बनाया, जवाब में डेजर्ट वाइपर्स ने 12.5 ओवर में 123/4 का स्कोर बनाया। डेजर्ट वाइपर्स के नाथन सॉटर (3/21) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए शारजाह वॉरियर्स ने चौथे ओवर में 25 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया और कप्तान टॉम कोहलर-कैडमोर 4 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे ओपनर निरोशन डिकवेला भी 16 गेंदों में 20 रन बनाकर 25 के स्कोर पर चलते बने। मार्टिन गप्टिल 11 और जो डेनली भी 2 रन बनाकर सस्ते में ही पवेलियन लौट गए। ल्यूक वेल्स ने 31 रनों की पारी खेली और 14वें ओवर में 90 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए। शॉन विलियम्स ने 23 और डेनियल सैम्स ने 15 रन बनाये। क्रिस वोक्स 5 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह टीम का स्कोर 120 के पार जाने में सफल रहा। डेजर्ट वाइपर्स की तरफ से नाथन सॉटर और मथीशा पथिराना ने तीन-तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए डेजर्ट वाइपर्स की शुरुआत तेजतर्रार रही। फिल साल्ट और एलेक्स हेल्स की जोड़ी ने 50 रन जोड़े। साल्ट ने 12 गेंदों में 30 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें चार चौके और दो छक्के भी शामिल रहे। डैन लॉरेंस 7 और हेल्स 21 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह अच्छी शुरुआत के बाद टीम ने 3 विकेट जल्दी-जल्दी खो दिए। यहाँ से कप्तान कॉलिन मुनरो और दिनेश चंडीमल की जोड़ी ने स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। मुनरो 27 रन बनाकर 115 के स्कोर पर आउट हुए। चंडीमल ने नाबाद 24 और सैम करन ने नाबाद 7 रन बनाकर अपनी टीम को 13वें ओवर में जीत दिला दी। शारजाह वॉरियर्स की तरफ से जुनैद सिद्दकी ने दो विकेट लिए।