ILT20 2024 की शुरुआत शुक्रवार से हुई और पहले मैच में गल्फ जायंट्स ने शारजाह वॉरियर्स को 31 रनों से धूल चटाई। पहले खेलते हुए गल्फ जायंट्स ने 20 ओवर में 198/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में शारजाह वॉरियर्स पूरे ओवर खेलकर 167/7 का ही स्कोर बना सकी। गल्फ जायंट्स के जेमी ओवरटन (3/29) को शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
शारजाह वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ और गल्फ जायंट्स को अच्छी शुरुआत मिली। जैमी स्मिथ ने कप्तान जेम्स विन्स के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। स्मिथ ने 18 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली। वहीं, विन्स ने 12वें ओवर में 114 के स्कोर पर आउट होने से पहले 35 गेंदों में 45 रनों का योगदान दिया। शिमरोन हेटमायर अपना खाता नहीं खोल पाए और गोल्डन डक बनाकर चलते बने। जॉर्डन कॉक्स ने 22 गेंदों में 32 और उसामा खान ने 18 गेंदों में 32 रन बनाकर टीम के स्कोर को 160 के पार पहुँचाया। आखिरी में करीम जनत ने 17 और क्रिस जॉर्डन ने नाबाद 11 रन बनाकर स्कोर को 200 के करीब पहुंचा दिया। शारजाह वॉरियर्स की तरफ से महीश तीक्षणा ने चार और क्रिस वोक्स ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए शारजाह वॉरियर्स को सब्स्टीट्यूट के रूप में आये मार्टिन गप्टिल और जॉनसन चार्ल्स ने धमाकेदार शुरूआती दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। गप्टिल 30 गेंदों में 40 रन बनाकर 11वें ओवर में आउट हुए। चार्ल्स अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे और 38 गेंदों में 57 रनों की पारी खेलकर 13वें ओवर में 105 के स्कोर पर आउट हुए। कप्तान टॉम कोहलर-कैडमोर ने 19 रन बनाये और 15वें ओवर में 124 के स्कोर पर आउट हुए। यहाँ से कुछ और विकेट गिरे, जिससे रनों की गति धीमी पड़ गई और टीम लक्ष्य से दूर रह गई। क्रिस वोक्स 13 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे। गल्फ जायंट्स के लिए जेमी ओवरटन ने तीन और क्रिस जॉर्डन ने दो विकेट लिए।