ILT20 Fourth Season Retention And New Signings: ILT20 के चौथे सीजन के लिए सभी 6 टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और इसी क्रम में रिटेंशन लिस्ट भी जारी कर दी है। डिफेंडिंग चैंपियन दुबई कैपिटल्स ने रोवमन पॉवेल, शाई होप और गुलबदीन नैब को रिटेन किया है। इसके अलावा उन्होंने अफगानिस्तान के कलाई के स्पिनर वकार सलामखिल, इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ल्यूक वुड और यूएई के लेफ्ट-आर्म सीमर मुहम्मद जवादुल्ला को नए खिलाड़ियों के रूप में साइन किया है।
पिछले सीजन अंतिम स्थान पर रहने वाली अबू धाबी नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में लियाम लिविंगस्टोन, शेरफेन रदरफोर्ड और एलेक्स हेल्स के रूप में नए खिलाड़ियों को जोड़ने के साथ ही अलीशान शराफू, आंद्रे रसेल, चरिथ असलांका, फिल साल्ट और सुनील नरेन को बरकरार रखा है।
एमआई अमीरात ने क्रिस वोक्स और कामिन्दु मेंडिस को अपने स्क्वाड का हिस्सा बना लिया है, जिसमें एएम गजनफर, फजलहक फारूकी, कुशल परेरा, रोमैरियो शेफर्ड, टॉम बैंटन और मोहम्मद वसीम शामिल होंगे। 31 वर्षीय वसीम को सिक्स हिटिंग मशीन कहा जाता है। उन्होंने 72 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 165 छक्के मारे हैं, सिर्फ रोहित शर्मा (205) और मार्टिन गुप्टिल (173) ने ही वसीम से ज्यादा छक्के इस प्रारूप में मारे हैं।
बता दें कि ILT20 का अगला संस्करण दिसंबर-जनवरी की विंडो में लाया गया है जिससे कि जनवरी-फरवरी की व्यस्तता से बचा जा सके और मेंस टी20 वर्ल्ड कप से पहले अच्छा खत्म किया जा सके, जो फरवरी से मार्च तक चलेगा। 34 मैचों की लीग का चौथा सीजन 2 दिसंबर से 4 जनवरी तक चलेगा। छह फ्रेंचाइजी अपने स्क्वाड को एक खिलाड़ी नीलामी के जरिए पूरा करेंगी, जिसका विवरण जल्द ही जारी किया जाएगा।
ILT20 के चौथे सीजन के लिए सभी टीमों के द्वारा रिटेन और साइन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट
अबू धाबी नाइट राइडर्स: अलीशान शराफू, आंद्रे रसेल, चरिथ असलांका, फिल साल्ट, सुनील नरेन (रिटेन), एलेक्स हेल्स, लियाम लिविंगस्टोन और शेरफेन रदरफोर्ड (नई साइनिंग)।
डेजर्ट वाइपर्स: डैन लॉरेंस, डेविड पायने, खुजैमा बिन तनवीर, लॉकी फर्ग्यूसन, मैक्स होल्डन, सैम करन, वानिंदु हसरंगा (रिटेन ) और एंड्रीज़ गौस (नई साइनिंग)।
दुबई कैपिटल्स: दासुन शनाका, दुष्मंथा चमीरा, गुलबदीन नैब, रोवमन पॉवेल, शाई होप (रिटेन), ल्यूक वुड, वकार सलामखिल और मुहम्मद जवादुल्लाह (नई साइनिंग)।
एमआई अमीरात: एएम गजनफर, फजलहक फारूकी, कुसल परेरा, रोमारियो शेफर्ड, टॉम बैंटन, मुहम्मद वसीम (रिटेन), क्रिस वोक्स और कामिंडु मेंडिस (नई साइनिंग)।
गल्फ जायंट्स: अयान अफजल खान, ब्लेसिंग मुजरबानी, गेरहार्ड इरास्मस, जेम्स विंस, मार्क अडायर (रिटेन), अजमतुल्ला ओमरजई, मोइन अली, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (नई साइनिंग)।
शारजाह वारियर्स: जॉनसन चार्ल्स, कुसल मेंडिस, टिम साउदी, टॉम कोहलर-कैडमोर (रिटेन), महीश तीक्षणा, सिकंदर रजा, सौरभ नेत्रवलकर और टिम डेविड (नई साइनिंग)।