रॉबिन उथप्पा और रॉवमैन पॉवेल की धाकड़ बैटिंग, दुबई में खेल रही केकेआर टीम की हार

दुबई कैपिटल्स ने पहले मैच में जीत दर्ज की
दुबई कैपिटल्स ने पहले मैच में जीत दर्ज की

दुबई में शुक्रवार को इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) टूर्नामेंट का आगाज़ हो गया। पहला मुकाबला दुबई कैपिटल्स और अबूधाबी नाइटराइडर्स के बीच खेला गया। दुबई ने इस मुकाबले को 73 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए दुबई कैपिटल्स ने जो रूट का विकेट गंवाया। उन्होंने 26 रनों की पारी खेली। राजपक्षे 9 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन दूसरे ओपनर रॉबिन उथप्पा क्रीज पर टिके रहे। उन्होंने तेज बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 42 रनों की शानदार पारी खेली। उथप्पा के बाद रोवमेन पॉवेल ने आतिशी बल्लेबाजी की और अबूधाबी नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की धुनाई की। उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए 48 रनों की धुआंधार पारी खेली। पॉवेल के अलावा सिकंदर रजा ने भी बल्ले से उपयोगी योगदान दिया, उन्होंने 26 रनों की धाकड़ पारी खेली। इस तरह दुबई कैपिटल्स ने 6 विकेट पर 187 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। अबूधाबी की टीम के लिए रवि रामपॉल और अली खान ने दो-दो विकेट हासिल किए।

जवाबी बल्लेबाजी करते हुए अबूधाबी नाइटराइडर्स की टीम दुबई कैपिटल्स के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए। अबूधाबी के टीम के लगभग सभी खिलाड़ी फ्लॉप रहे। एक के बाद एक विकेट गिरते रहे लेकिन पॉल स्टर्लिंग एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे। जिन्होंने क्रीज पर टिककर कुछ रन बनाए। पॉल स्टर्लिंग ने 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली। आंद्रे रसेल पूरी तरह से फ्लॉप रहे और 12 रन बनाकर आउट हो गए। अबूधाबी की टीम 9 विकेट पर 114 रन बना पाई। दुबई के लिए मुजीब उर रहमान और पॉवेल ने 2-2 विकेट झटके।

इंटरनेशनल लीग टी20 के दूसरे दिन MI एमिरेट्स का सामना शारजाह वॉरियर्स के खिलाफ अबू धाबी में होगा। गौरतलब है कि MI एमिरेट्स की टीम मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइज़ी की है। इस टूर्नामेंट में गल्फ जायंट्स और डेजर्ट वाइपर्स की टीम भी हिस्सा ले रही हैं।

Edited by निरंजन
Be the first one to comment