एक नहीं दो नए नए दिलचस्प नियमों के साथ शुरू होगा ILT20 का दूसरा सीजन, फैंस का मजा होगा डबल

(Photo Courtesy: ILT20 Twitter)
(Photo Courtesy: ILT20 Twitter)

डीपी वर्ल्ड इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के दूसरे सीजन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस लीग के दूसरे सीजन की शुरुआत 19 जनवरी से होने वाली है। सीजन की शुरुआत होने से पहले एक बड़ी जानकारी निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, आगामी सीजन में एक नहीं बल्कि दो नए और दिलचस्प नियम आने वाले हैं। पहला नियम सुपर सब का होगा तो दूसरा वाइल्ड कार्ड का। दोनों नए नियम फैंस का रोमांच डबल कर देंगे।

सुपर सब नियम मैच के पहले ओवर के फेंके जाने के बाद से लागू कर दिया जाएगा। इसके तहत कोई भी टीम किसी भी वक्त किसी खिलाड़ी की जगह ड्रेसिंग रूम से किसी खिलाड़ी को मैच में खेलने के लिए बुला सकती है। सुपर सब नियम के अनुसार जो खिलाड़ी मैदान से बाहर जाएगा, वह फिर पूरे मैच में दोबारा नहीं खेल सकेगा।

सुपर सब नियम के लिए टीम का हेड कोच उन खिलाड़ियों का नाम चौथे अंपायर को देगा, जो मैच के बीच सुपर सब बन सकते हैं। वहीं मैदानी अंपायर फुटबॉल की तरह क्रॉस का साइन देकर सुपर सब को बुलाएंगे। सुपर सब मैच के किसी भी वक्त आ सकता है। हालांकि, अगर बीच ओवर में सुपर सब की एंट्री होती है तो वह बचे हुए ओवर को डाल नहीं सकता है।

दूसरा नियम वाइल्ड कार्ड का है। इसके अनुसार हर फ्रेंचाइजी अपने चुने हुए 22 खिलाड़ियों के अलावा दो अतिरिक्त खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है। यह विकल्प सभी फ्रेंचाइजियों के पास होगा। अगर फ्रेंचाइजी पहले से ही अधिकतम 2.5 मिलियन डॉलर खर्च तक पहुंच चुकी हैं, तो उन्हें वाइल्ड कार्ड खिलाड़ियों पर अधिकतम 10 फीसदी यानी 2.50 लाख डॉलर खर्च करने की अनुमति होगी। वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी सीजन के दौरान कभी भी शामिल किये जा सकते हैं।

इन दो नए नियम पर आईएलटी20 के सीईओ डेविड व्हाइट ने कहा, ‘हम इस लीग के दूसरे सीजन में सुपर सब और वाइल्ड कार्ड को लाकर काफी खुश हैं। इसके जरिए टीमें अपने स्क्वाड को सीजन के बीच मजबूत कर सकेंगी।’

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now