यूएई में आईएलटी20 (ILT20) के उद्घाटन संस्करण की शुरूआत 13 जनवरी को होगी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अबू धाबी नाइटराइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders) और दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) के बीच खेला जाएगा। इस लीग का फाइनल मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाएगा।
आईएलटी20 में कुल 34 मैच खेले जाएंगे। 30 मुकाबले लीग चरण के होंगे जबकि चार प्लेऑफ होंगे। टूर्नामेंट के उद्घाटन और फाइनल मैच की मेजबानी दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम करेगा।
दुबई में कुल 16 मैच खेले जाएंगे जबकि अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में 10 मैच आयोजित होंगे। शारजाह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम 8 मैचों की मेजबानी करेगा। पांच दिन डबल हेडर्स मुकाबले खेले जाएंगे।
आईएलटी20 में छह टीमों की प्रतियोगिता में (डेजर्ट वाइपर्स, गल्फ जायंट्स, एमआई एमिरेट्स, अबू धाबी नाइटराइडर्स, दुबई कैपिटल्स और शारजाह वॉरियर्स) एक-दूसरे के खिलाफ दो बार खेलेंगे और टॉप-4 टीमें प्लेऑफ में जगह बनाएंगी। फिर आईपीएल की तरह ही एलिमिनेटर और दो क्वालीफायर मुकाबले होंगे ताकि दो फाइनलिस्ट निकले। जिस दिन एक मैच होगा तो वो भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। डबल हेडर्स में दिन का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।
आईएलटी20 जनवरी 2023 कैलेंडर में व्यस्त कार्यक्रम के बीच कराया जा रहा है। इसका कार्यक्रम अन्य लीगों से टकरा रहा है। दक्षिण अफ्रीका की नई टी20 लीग एसए20 ने 10 जनवरी से 11 फरवरी तक के कार्यक्रम की घोषणा की। ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग भी उसी दौरान शुरू होगी, जिसका फाइनल 4 फरवरी को खेला जाएगा।
पाकिस्तान सुपर लीग के 2023 सीजन की शुरूआत 9 फरवरी को होनी है जबकि बांग्लादेश प्रीमियर लीग का आयोजन भी इसी विंडो के दौरान होने की उम्मीद है।
भले ही अन्य लीग चल रही हों, लेकिन आईएलटी20 में सुनील नारेन, आंद्रे रसेल, किरोन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट, एलेक्स हेल्स, मोइन अली, वानिन्दु हसरंगा, सिकंदर रजा और दासन शनाका जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।