टीम ऑस्ट्रेलिया जिसने क्रिकेट जगत में सभी दूसरी टीमों को तीनों ही प्रारूपों में धूल चटाई है, आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ी है जहाँ हर तरफ से उसे निंदा और आलोचनाएं ही प्राप्त हो रही हैं। ऐसा कभी होगा किसी ने भी नहीं सोचा था मगर ये क्रिकेट है यहां कुछ भी संभव है, और इस कथन को मौजूदा ऑस्ट्रलियाई प्रदर्शन साफ़ ज़ाहिर भी कर रहा है। एक समय पर अपनी विरोधी टीमों को उन्हीं के घर में घुसकर बुरी तरह मात देने वाली ऑस्ट्रालियाई टीम आज अपने ही घर में इस तरह पिट रही है जैसे मानो कोई बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रहा हो। मौजूदा दौर में जो इस टीम के साथ हो रहा है ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। आंकड़ों के अनुसार इस टीम ने अपने पिछले पांच एकदिवसीय मुकाबले और पांच टेस्ट मुकाबलों में हार का सामना किया है। शायद यही वजह है कि इस टीम के कप्तान ने मीडिया से बात करते जो कहा उसे सुन सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल उदास हो गया। “सच बताऊँ तो मुझे यहाँ आपके सामने बैठने में काफी शर्म आ रही है, टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में किया है उससे कहीं ना कहीं सभी निराश हैं। चीज़ें हमारे पक्ष में नहीं जा रही हैं, बल्लेबाज़ी करते हुए हम लगातार लड़खड़ा रहे हैं, विकटें गुच्छों में गिर रही हैं, परिस्थिति हमारे लिए इतनी कठिन हो चुकी है कि हम उससे उभर नहीं पा रहे हैं”: स्टीव स्मिथ इसके अलावा कप्तान स्मिथ ने मीडिया से ये भी कहा कि “सभी अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं और हमने लगातार अच्छा प्रदर्शन भी किया है। कोच डैरेन लेहमन भी बहुत मेहनत कर रहे हैं और इसमें उनकी कोई ग़लती नहीं है, सच येही है कि हमारा प्रदर्शन बेहद खराब हो रहा है। होबार्ट टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में एक पारी और 80 रनों से हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच डेरेन लेहमन ने अपनी टीम के हित में महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया ज़ाहिर की। उन्होंने अपनी टीम की हार को लेकर एक बेहतरीन ऑस्ट्रेलियाई टीम बनाने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लेहमन ने कहा "हमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, क्योंकि हमने अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और जीतने के लिए हमें यह कदम उठाना ही होगा"। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 24 नवम्बर से एडिलेड में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका सीरीज के पहले दोनों टेस्ट मैचों को जीतकर 2-0 की अजय बढ़त बना चुकी है।