चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स ने खुद की फॉर्म का बचाव किया है। रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लन्दन के ओवल में मुकाबला होना है। एबी डीविलियर्स की फॉर्म इस वक्त कुछ खास नहीं चल रही हैं। उनका बल्ला श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ खामोश ही रहा है। श्रीलंका के खिलाफ आसान जीत प्राप्त करके के बाद पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में एबी डीविलियर्स अपने वन-डे करियर में पहली बार गोल्डन डक पर आउट हो गए। बल्लेबाज के आने के बाद पहली ही गेंद पर आउट हो जाने को गोल्डन डक कहा जाता है। एबीडी भी पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। एबी के अनुसार "मैं अभी भी फॉर्म में हूं और गेंद को पहली की तरह हिट कर रहा हूं। यह वहां जाकर प्रदर्शन करने का मामला है। इसमें बदलने जैसा कुछ नहीं है, मैं आशा करता हूं कि मैं इसे साबित करूंगा।" भारत के खिलाफ मैच को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक शानदार मौका है कि हम बड़े मंच पर खेलकर श्रेष्ठ प्रदर्शन करें। उन्होंने भारत के खिलाफ मैच को लेकर काफी उत्सुक होने की बात भी कही। गौरतलब है कि ओवल में होने वाला यह मुकाबला ही टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम तय करेगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के फिलहाल 2-2 अंक है। नेट रनरेट के हिसाब से भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से आगे है। इस मैच को जीतने वाली टीम के 4 अंक होते ही सेमीफाइनल में प्रवेश मिल जाएगा, वहीँ पराजित होने वाली टीम बाहर हो जाएगी। दबाव वाले इस मैच में कौन सी टीम कितना प्रेशर झेलती है, यह भी काफी अहम कड़ी है। भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों के पास लम्बी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी काफी बड़े नाम है, ऐसे में मुकाबला आसान न होकर रोमांचक होने की उम्मीदें सभी कर रहे हैं।