भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच अपना पदभार संभालते ही टीम इंडिया में एक नई ऊर्जा डालने की कोशिश कर चुके हैं। जो हमें बैंगलोर में भी देखने को मिला था, जब 45 वर्षीय इस पूर्व लेग स्पिनर ने भारतीय क्रिकेटरों को तनाव से उबारने के लिए कई ऐसे तरीकों को सिखाया, जिसके बाद सभी न सिर्फ़ हैरान रह गए बल्कि ख़ूब मज़ा भी किया। 4 टेस्ट मैचों के लिए वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए अपने पहले मिशन पर जाने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले ने भारतीय क्रिकेटर्स के साथ ख़ूब वक़्त तो बीताया ही साध ही उन्हें समझते हुए और उनकी ताक़त को देखते हुए सारे प्लान भी बनाए हैं। जो वेस्टइंडीज़ दौरे पर हमें देखने को भी मिल सकते हैं और उम्मीद होगी कि टीम इंडिया वहां शानदार प्रदर्शन कर लौटेगी। अंग्रेज़ी अख़बार Hindustan Times से बातचीत के दौरान कुंबले ने ये भी कहा कि वह टीम इंडिया को सफल बनाने के लिए न कोई शॉर्ट कर्ट तरीक़ा अपनाएंगे और न ही कोई ऐसा जो क्रिकेट और भारत की क्षवि को ख़राब करे। "हमारी कोशिश रहेगी कि हम भारतीय शैली में ही क्रिकेट खेलें, मेरा ये कहने का बिल्कुल मतलब नहीं है कि स्लेजिंग हम नहीं करेंगे या स्लेजिंग किसी और देशा का तरीक़ा है। बस मैं ये कहना चाहूंगा कि हम कुछ ऐसा करेंगे जो पूरी तरह से भारतीय शैली का होगा। समझिए कि हम एक परिवार की तरह होंगे जहां छोटे बड़े की इज़्ज़त करेंगे और बड़ें छोटे की ज़रूरतों को समझेंगे।": अनिल कुंबले भारत के इस नए कोच की सोच सही में शानदार है, और आने वाले वक़्त में अगर अपने इस प्लान को कुंबले सही तरीक़ें से मैदान पर उतार पाए, तो सच में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ये बेहतरीन होगा।