पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के मुखिया इमरान खान ने हाल ही में तीसरी शादी रचाई है। इस बारे में कुछ समय से लग रही अटकलों पर विराम लगाते हुए अब उनकी पार्टी की ओर से मुहर लगा दी गयी है। इमरान ने रविवार को लाहौर में एक सादे समारोह में बुशरा मेनका से निकाह किया।
समारोह में परिवार के लोग और पार्टी के ओहदेदार लोग ही शामिल थे। इमरान की तीसरी बेगम बुशरा मेनका अपने इलाके की जानी-मानी पीर हैं। इमरान की उनसे पहली बार मुलाकात 2015 में हुई थी। एक उपचुनाव के सिलसिले में हुई मुलाकात में पीर बुशरा मेनका ने इमरान की पार्टी की जीत की भविष्यवाणी की थी। वह सच हुई, उसके बाद इमरान लगातार उनके पास जाने लगे और अब उन्होंने बुशरा को बेगम बना लिया।
इमरान खान इससे पहले जेमिमा और रेहम के साथ भी शादीशुदा जीवन जी चुके हैं। उनकी तीसरी बेगम बुशरा पहले से शादीशुदा थीं।सियासी खानदान से सम्बंध रखने वाले बुशरा के पुराने शौहर इस्लामाबाद में बड़े कस्टम अफसर हैं। उनके पिता वरिष्ठ नेता हैं और मंत्री भी रह चुके हैं। बुशरा को उनके इलाके में पिंकी बीवी के नाम से जाना जाता है। इमरान से उनकी शादी पाकिस्तान में इस वक़्त चर्चा का विषय है।
उनकी इस शादी पर ट्विटर यूज़र्स चुटकी ले रहे हैं।
ट्विटर पर आई कुछ प्रतिक्रियाएं देखें:
एक यूजर ने लिखा 'इमरान खान रोस गेलर बनने से महज एक तलाक दूर हैं।imran khan is one divorce away from becoming Ross Geller.
— Nauman (@iNaumanDogar) February 18, 2018
Youngsters need to learn a lesson from Imran khan k flirt me time barbaad na karain seedha nikkah karain .
— Iqraaa (@chashmish_Ed) February 18, 2018
एक ने उनकी इस उम्र में शादी पर मजेदार कटाक्ष किया ' इमरान खान से नौजवानों को यह नसीहत लेनी चाहिए कि फ्लर्ट में यकीन न करो, सीधे निकाह करो।'
एक अन्य ने मीडिया पर हमला करते हुए कहा कि अब इमरान की शादी तीन दिन के लिए राष्ट्रीय समाचार बन जाएगी। बता दें कि जब जनवरी में इमरान खान और बुशरा के निकाह की चर्चा ने जोर पकड़ा, तब इमरान ने तंज कसते हुए इशारों में रिश्ते के संकेत दिए थे। उन्होंने ट्वीट किया था-Okay...so this is a good time to commit mass murder as for next three days #imrankhan wedding will be the only news that gets covered.
— Zarrar Khuhro (@ZarrarKhuhro) February 18, 2018
एक यूज़र ने इमरान ख़ान की शादी पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि भारत में सलमान की एक शादी नहीं हो रही है, और उधर तीन-तीन।1. For 3 days I have been wondering have I looted a bank; or money laundered bns in nation's wealth; or ordered a model-town-like killing spree; or revealed state secrets to India? I have done none of these but discovered I have committed a bigger crime: wanting to get married.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) January 9, 2018
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इस पूर्व कप्तान ने 1992 वर्ल्डकप में इंग्लैंड को फ़ाइनल में शिकस्त देकर पहली और इकलौती बार पाकिस्तान को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था।यहां @BeingSalmanKhan की एक नहीं हो रही है और वहां @ImranKhanPTI ने 66 साल की उम्र में तीसरी शादी कर ली...??#ImranKhanMarriage
— Syed Hussain (@syedhussain_) February 18, 2018