अपनी तीसरी शादी को लेकर ट्रोल हुए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान ख़ान

पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के मुखिया इमरान खान ने हाल ही में तीसरी शादी रचाई है। इस बारे में कुछ समय से लग रही अटकलों पर विराम लगाते हुए अब उनकी पार्टी की ओर से मुहर लगा दी गयी है। इमरान ने रविवार को लाहौर में एक सादे समारोह में बुशरा मेनका से निकाह किया। समारोह में परिवार के लोग और पार्टी के ओहदेदार लोग ही शामिल थे। इमरान की तीसरी बेगम बुशरा मेनका अपने इलाके की जानी-मानी पीर हैं। इमरान की उनसे पहली बार मुलाकात 2015 में हुई थी। एक उपचुनाव के सिलसिले में हुई मुलाकात में पीर बुशरा मेनका ने इमरान की पार्टी की जीत की भविष्यवाणी की थी। वह सच हुई, उसके बाद इमरान लगातार उनके पास जाने लगे और अब उन्‍होंने बुशरा को बेगम बना लिया। इमरान खान इससे पहले जेमिमा और रेहम के साथ भी शादीशुदा जीवन जी चुके हैं। उनकी तीसरी बेगम बुशरा पहले से शादीशुदा थीं।सियासी खानदान से सम्बंध रखने वाले बुशरा के पुराने शौहर इस्‍लामाबाद में बड़े कस्‍टम अफसर हैं। उनके पिता वरिष्ठ नेता हैं और मंत्री भी रह चुके हैं। बुशरा को उनके इलाके में पिंकी बीवी के नाम से जाना जाता है। इमरान से उनकी शादी पाकिस्‍तान में इस वक़्त चर्चा का विषय है। उनकी इस शादी पर ट्विटर यूज़र्स चुटकी ले रहे हैं।

ट्विटर पर आई कुछ प्रतिक्रियाएं देखें:

एक यूजर ने लिखा 'इमरान खान रोस गेलर बनने से महज एक तलाक दूर हैं।

एक ने उनकी इस उम्र में शादी पर मजेदार कटाक्ष किया ' इमरान खान से नौजवानों को यह नसीहत लेनी चाहिए कि फ्लर्ट में यकीन न करो, सीधे निकाह करो।'

एक अन्य ने मीडिया पर हमला करते हुए कहा कि अब इमरान की शादी तीन दिन के लिए राष्ट्रीय समाचार बन जाएगी। बता दें कि जब जनवरी में इमरान खान और बुशरा के निकाह की चर्चा ने जोर पकड़ा, तब इमरान ने तंज कसते हुए इशारों में रिश्‍ते के संकेत दिए थे। उन्‍होंने ट्वीट किया था-

एक यूज़र ने इमरान ख़ान की शादी पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि भारत में सलमान की एक शादी नहीं हो रही है, और उधर तीन-तीन।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इस पूर्व कप्तान ने 1992 वर्ल्डकप में इंग्लैंड को फ़ाइनल में शिकस्त देकर पहली और इकलौती बार पाकिस्तान को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications