इमरान ताहिर के खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने एकमात्र टी20 में न्यूजीलैंड को हराया

दक्षिण अफ्रीका ने ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए एकमात्र टी20 में मेजबान न्यूजीलैंड को 78 रनों से बुरी तरह हरा दिया है। मैन ऑफ़ द मैच इमरान ताहिर ने शानदार गेंदबाजी करते 24 रन देकर 5 विकेट लिए और न्यूजीलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के 185 रनों के जवाब में सिर्फ 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बल्लेबाजी में हाशिम अमला ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से बेहतरीन अर्धशतक लगाया था। न्यूजीलैंड की तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने आज डेब्यू किया। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और क्विंटन डी कॉक के तीसरे ओवर में खाता खोले बिना आउट होने से उनका फैसला सही भी लग रहा था। हालांकि दूसरे विकेट के लिए हाशिम अमला ने कप्तान फाफ डू प्लेसी के साथ तेज़ 87 रन जोड़े और टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया। अमला ने 62 और डू प्लेसी 36 रन बनाये। अपने जन्मदिन पर एबी डीविलियर्स ने 17 गेंदों में 26 रन बनाये जेपी डुमिनी ने भी 16 गेंदों में तेज़ 29 रन बनाये और दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवरों में 185/6 का स्कोर बनाया। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 8 रन दिए और 2 विकेट लिया। बाकी सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 2 और बेन व्हीलर ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत बहुत खराब रही और 38 रनों तक उनके 3 विकेट गिर चुके थे। क्रिस मॉरिस ने शुरूआती दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर भेज दिया था। उसके बाद इमरान ताहिर ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 13वें ओवर में न्यूजीलैंड के स्कोर को 80/8 कर दिया और यहाँ से कीवी टीम की बड़ी हार निश्चित हो चुकी थी। एंडाइल फेलुकवेयो ने भी ताहिर का बखूबी साथ दिया और 3 विकेट लिए। 15वें ओवर में ताहिर ने तीन गेंदों में दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड की पारी को 107 रनों पर समेट दिया और रयान मैकलारेन एवं डेविड वीज के बाद टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 5 विकेट लेने वाले तीसरे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बने। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 33 रन टॉम ब्रूस ने और उसके बाद टिम साउदी ने अंत में 6 गेंदों में 20 रन बनाये। दोनों टीमों के बीच अब 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 19 फरवरी को हैमिलटन में खेला जाएगा।