आईपीएल सीज़न-11 में चेन्नई सुपर किंग्स ने निलंबन के दो साल बाद वापसी की है। टीम ने नीलामी के दौरान दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर को भी शामिल किया है। सीएसके की फ्रैंचाइजी ने इस खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपये की कीमत देकर अपने साथ जोड़ा है। इमरान चेन्नई से जुड़कर बेहद खुश नज़र आ रहे हैं और उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ चेन्नई शहर में अपना तालमेल बिठाने के लिए तमिल भाषा सीखने का मन भी बना लिया है। इसी क्रम में उन्होंने अपने तमिल सीखने के लिए एक टीचर भी रख लिया है। इमरान ने अपने तमिल टीचर के साथ एक तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की है।
इससे पहले इमरान पिछले चार आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेल चुके हैं। वह आईपीएल के 32 मैचों में 8.31 की इकॉनमी के साथ 47 विकेट ले चुके हैं। इमरान ताहिर ने 20 टेस्ट मैचों की 37 पारियों में 57 शिकार किए हैं। जबकि वनडे में इमरान ने 84 मुकाबलों में 139 शिकार कर चुके हैं।पिछले वर्ष इमरान ताहिर ने दिल्ली की ओर से 12 मैच खेले जिनमें उन्होंने 18 विकेट झटके , 18 रन देकर 3 विकेट निकालना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। आईपीएल में इस खिलाड़ी को सिर्फ एक करोड़ रुपये की मामूली रकम में खरीदे जाने पर फैंस काफी हैरान हुए थे। वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर की श्रेणी में शुमार हैं। इसके बावजूद सीएसके ने उन्हें सिर्फ एक करोड़ रुपये में खरीद कर मुनाफ़े का सौदा किया है। जबकि ताहिर के समकक्ष और उनसे जूनियर खिलाड़ियों को भी खरीदने के लिए फ्रैंचाइजियों ने अपनी तिजोरी खोल के पैसा बहाया है। चेन्नई की इस टीम में एक और दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह को भी शामिल किया गया है। इससे पहले भज्जी मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं। आईपीएल की नीलामी में इस साल भज्जी को सीएसके ने दो करोड़ रुपये में खरीदा है।