कल वैस्टइंडीज़ के खिलाफ हुए मैच में साउथ अफ्रीका की 139 रनों से जीत हुई। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 343 रन बना दिए। इसके जवाब में वैस्टइंडीज़ की टीम 204 रनों पर ही सिमट गई। और इस जीत में साउथ अफ्रीका के लैग स्पिनर इमरान ताहिर ने एक रिकॉर्ड बना दिया। ताहिर कल साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए। उन्होने 9 ओवर में 45 रन देकर 7 विकेट्स लिए, और ये किसी भी साउथ अफ्रीकन बॉलर का वन डे में बैस्ट प्रदर्शन है। इमरान ताहिर जब बॉलिंग करने आए तो वैस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ उन्हे समझ ही नहीं पाए। और उनकी साउथ अफ्रीका से बुरी हार हुई। इस मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से हाशिम अमला ने 99 बॉल पर 110 रन बनाए, वहीं क्वेंटन डी कॉक ने 71 और फाफ डु प्लेसिस ने 73 रनों का योगदान दिया। वैस्टइंडीज़ ने इतने बड़े स्कोर के जवाब में ठीक शुरुआत की उनका स्कोर 69-1 था, लेकिन उसके बाद उनकी कोई भी जोड़ी ज़्यादा रन नहीं बना पाई, और सबसे ज़्यादा जॉनसन चार्ल्स ने बनाए, उन्होने 49 बनाए, पर उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी ज़्यादा अच्छा नहीं कर पाया।