चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) का आईपीएल अभियान बेहद खराब रहा। इसको लेकर इमरान ताहिर ने भावुक बात कही है। इमरान ताहिर ने चेन्नई सुपरकिंग्स के फैन्स से माफ़ी मांगी है। हालांकि इमरान ताहिर (Imran Tahir) को इस सीजन में ज्यादा मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिला था। इमरान ताहिर ने अपने ट्विटर हैंडल से चेन्नई सुपरकिंग्स के फैन्स से माफ़ी मांगने के अलावा सपोर्ट के लिए शुक्रिया भी कहा।
इमरान ताहिर ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा कि अंत में अच्छी समाप्ति हुई लेकिन दिल में एक भारी भावना है जो खेल से दूर नहीं होती है। प्रशंसक सोचते हैं कि मैं उम्मीद के अनुसार नहीं खेला। अगर एक मौका दिया गया तो मैं कोशिश करूंगा और अगले साल बेहतर करूंगा। धन्यवाद आपके प्यार और निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद।
इमरान ताहिर को नहीं मिला ज्यादा मौका
इस सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स के खेलने का मौका इमरान ताहिर को ज्यादा नहीं मिला। इस सीजन इमरान ताहिर ने महज 3 ही मैच खेले और एक विकेट हासिल किया। ज्यादातर समय इमरान ताहिर बारहवें खिलाड़ी के रूप में ही नजर आए और जिन मैचों में खेले, उनमें लय हासिल नहीं कर पाए।
देखना होगा कि अगले साल आईपीएल के लिए इमरान ताहिर को रिटेन किया जाता है या नहीं। साथी खिलाड़ी शेन वॉटसन ने तो अब आईपीएल से संन्यास ले लिया है। आईपीएल सहित अन्य सभी टूर्नामेंटों में भी अब शेन वॉटसन नहीं खेलेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से शेन वॉटसन पहले ही संन्यास ले चुके हैं। वह तीन साल चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेले और इससे पहले राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के लिए खेले।
देखना होगा कि अगले साल चेन्नई की टीम में क्या बदलाव होते हैं क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी ने भी टीम के कोर ग्रुप में बदलाव की बात कहते हुए इसे युवा खिलाड़ियों को सौंपने की बात कही थी। अगले सीजन चेन्नई एक अलग स्वरूप के साथ दिख सकती है।