इमरान ताहिर के जश्न मनाने के तरीके को लेकर आईसीसी ने लगाई फटकार

दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर को श्रीलंका के खिलाफ हुए दूसरे टी20 मैच के बाद आईसीसी ने फटकार लगाई। इस गेंदबाज को श्रीलंकाई बल्लेबाज गुणारत्ने का विकेट लेने के बाद जश्न मनाने के तरीके को आईसीसी ने सही नहीं माना। तीसरे टी20 के बाद आईसीसी ने एक वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने सेक्शन जी 1 का उल्लंघन किया है, यह नियम कपड़ों और उपकरणों के अंतर्गत आता है। पहला टी20 मुक़ाबला 19 रनों से हारने के बाद श्रीलंका ने कप्तान एंजेलो मैथ्युज की अच्छी बल्लेबाजी के दम पर मेजबान टीम पर 3 विकेट से शानदार जीत प्राप्त की। ताहिर ने इसमें मेहमान बल्लेबाज गुणारत्ने को 3 के निजी योग पर एलबीडब्ल्यू आउट करने के बाद स्वर्गीय पाकिस्तानी धार्मिक प्रचारक जुनैद जमशेद की तस्वीर वाली एक टी-शर्ट लहराई। दिसंबर में पाकिस्तान में हुए प्लेन क्रैश में जुनैद की भी मृत्यु हो गई थी, वे पाक क्रिकेटरों के बीच भी लोकप्रिय चेहरा थे। बक़ौल आईसीसी “ताहिर ने कपड़ों और उपकरणों से संबन्धित नियमों का जी 1 सेक्शन का उल्लंघन किया है, इसमें खिलाड़ियों और अधिकारियों को दोनों टीमों के खिलाड़ियों और आईसीसी के ऑपरेशन विभाग की सहमति के बगैर किसी भी प्रकार के संदेश देने वाले कपड़े और उपकरण इस्तेमाल तथा उन्हें मैदान पर दर्शाने की इजाजत नहीं होती। जो संदेश राजनीति, धर्म और नस्लभेद से संबन्धित हो उसकी अनुमति कभी नहीं दी जाती है।“ पाकिस्तान में जन्मे लेग स्पिनर ने अपनी गलती मानकर आईसीसी के अनुमोदन को स्वीकार किया। इसके बाद किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं हुई। श्रीलंका ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और अंतिम टी20 में हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। दोनों देशों के बीच पांच वन-डे मैचों की सीरीज़ शनिवार से शुरू होगी। गौरतलब है कि इससे पहले भी दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट कप्तान फाफ डू प्लेसी को आईसीसी ने पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए होबार्ट टेस्ट में बॉल टेंपरिंग का दोषी मानते हुए जुर्माना लगाया था।