Senior Womens T20 Challenger Trophy के तीसरे मैच में इंडिया ए का सामना इंडिया बी (IN-A-W vs IN-B-W) के खिलाफ रायपुर में होगा। 20 नवंबर को पहले मैच में इंडिया ए ने इंडिया सी को 34 रनों से हराया था, वहीं दूसरे मैच में इंडिया बी को इंडिया डी ने 10 विकेट से बुरी तरह मात दी थी।
IN-A-W vs IN-B-W के बीच Womens T20 Challenger Trophy मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
India A Women
पूनम यादव (कप्तान), नुज़हत परवीन, शिवाली शिंदे, हरलीन देओल, मुस्कान मलिक, अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, दिशा कसत, मेघना सिंह, अंजलि सरवनी, सहाना पवार
India B Women
दीप्ति शर्मा (कप्तान), तानिया भाटिया, शैफाली वर्मा, हुमैरा क़ाज़ी, धारा गुज्जर, देविका वैद्य, सुमन मीना, निशु चौधरी, अरुंधति रेड्डी, सिमरन दिल बहादुर, सोनल कलाल
मैच डिटेल
मैच - India A Women vs India B Women
तारीख - 22 नवंबर 2022, 11 AM IST
स्थान - शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर
पिच रिपोर्ट
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं। पहले खेलने वाली टीम को 150 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी। यहाँ पिच से शुरुआत में तेज़ गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
IN-A-W vs IN-B-W के बीच Womens T20 Challenger Trophy मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: नुज़हत परवीन, शिवाली शिंदे, शैफाली वर्मा, धारा गुज्जर, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, पूनम यादव, अंजलि सरवनी, सहाना पवार, अरुंधति रेड्डी
कप्तान - दीप्ति शर्मा, उपकप्तान - हरलीन देओल
Fantasy Suggestion #2: नुज़हत परवीन, शैफाली वर्मा, हुमैरा क़ाज़ी, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, पूनम यादव, मेघना सिंह, सहाना पवार, अरुंधति रेड्डी, सिमरन दिल बहादुर
कप्तान - शैफाली वर्मा, उपकप्तान - सहाना पवार