IN-B-W vs IN-C-W Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के Senior Women’s Challenger Trophy मैच के लिए - 7 दिसंबर 2021

Senior Women’s Challenger Trophy Dream11 Fantasy Suggestion
Senior Women’s Challenger Trophy Dream11 Fantasy Suggestion

Senior Women’s Challenger Trophy के छठे मैच में India B Women का सामना India C Women (IN-B-W vs IN-C-W) के खिलाफ विजयवाड़ा में होगा।

Senior Women’s Challenger Trophy में India B ने पहले दिन India A को 7 विकेट से हराया, वहीं दूसरे दिन India B को India D ने 46 रनों से हराया। India C को India D ने 40 रन और India A ने 5 विकेट से हराया था।

IN-B-W vs IN-C-W के बीच Senior Women’s Challenger Trophy मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI

India B Women

तानिया भाटिया (कप्तान), हरलीन देओल, हुमेरा क़ाज़ी, शुभा सतीश, पलक पटेल, मेघना सिंह, सरला देवी, जी तृषा, चंदू वी राम, रम्याश्री प्रसाद, राशि कनौजिया

India C Women

शिखा पांडे (कप्तान), स्वेता, प्रिया पुनिया, धारा गुज्जर, आरआर साहा, अनुष्का शर्मा, तरन्नुम पठान, राधा यादव, सी प्रत्युषा, काशवी गौतम, आरती

मैच डिटेल

मैच - India B Women vs India C Women

तारीख - 7 दिसंबर 2021, 9:00 AM IST

स्थान - Dr. Gokaraju Laila Ganga Raju ACA Cricket Complex-DVR Ground, विजयवाड़ा

पिच रिपोर्ट

विजयवाड़ा में पिच का मिज़ाज़ पहले दो दिन बल्लेबाजों के पक्ष में रहा। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा, वहीं पहले खेलने वाली टीम को 240-250 से स्कोर पर नज़रें रखनी होगी।

IN-B-W vs IN-C-W के बीच Senior Women’s Challenger Trophy मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: तानिया भाटिया, अनुष्का शर्मा, हरलीन देओल, पलक पटेल, प्रिया पुनिया, शिखा पांडे, सरला देवी, राधा यादव, चंदू वी राम, रम्याश्री प्रसाद, राशि कनौजिया

कप्तान - हरलीन देओल, उपकप्तान - शिखा पांडे

Fantasy Suggestion #2: तानिया भाटिया, हरलीन देओल, पलक पटेल, प्रिया पुनिया, शिखा पांडे, मेघना सिंह, तरन्नुम पठान, राधा यादव, चंदू वी राम, रम्याश्री प्रसाद, राशि कनौजिया

कप्तान - पलक पटेल, उपकप्तान - राधा यादव

Quick Links

Edited by Prashant
Be the first one to comment