AUSvENG: शानदार फॉर्म में चल रहे आरोन फिंच चौथे एकदिवसीय मैच से बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है। चोट की वजह से शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच बाहर हो गए हैं। उनकी मासपेशियों में खिंचाव आया है जिसकी वजह से वो शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे में नहीं खेल पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में पहले ही 0-3 से पिछड़ रही है ऐसे में फिंच के रूप में उसे तगड़ा झटका लगा है। हालांकि अब देखने वाली बात ये होगी की पांचवे मैच के लिए वो उपलब्ध रहते हैं या नहीं। गौरतलब है आरोन फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के तीनों ही मैच में शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है। पहले मैच में उन्होंने 107 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। दूसरे मैच में उन्होंने एक और शतक जमाया और 106 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा तीसरे मैच में भी उन्होंने 62 रन बनाए। हालांकि तीनों ही मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार का सामना करना पड़ा और फिंच की ये पारी बेकार गई। 5 मैचों की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलियाई टीम 0-3 से पीछे चल रही है। कंगारु टीम सीरीज पहले ही गंवा चुकी है और आखिर के दो मैचों में वो अपना सम्मान बचाने के लिए उतरेगी लेकिन फिंच के बाहर हो जाने से उसे बड़ा नुकसान हुआ है। फिंच जिस तरह की फॉर्म में चल रहे थे उसे देखते हुए ऐसे समय में कंगारु टीम को उनकी सख्त जरुरत थी। एशेज सीरीज हारने के बाद इंग्लैंड ने वनडे श्रृंखला में जोरदार वापसी की और इयोन मोर्गन की कप्तानी में सीरीज के पहले तीनों मैच जीतकर काफी हद तक एशेज का हिसाब चुकता किया। अब देखना ये होगा कि बाकी बचे दो मैच जीतकर इंग्लैंड क्लीन स्वीप कर पाती है या नहीं। हालांकि जिस तरह उनकी टीम मैच खेल रही है उसे देखकर ये कहा जा सकता है कि वो ऐसा कर सकते हैं।