ILT20 में एक फैन गेंद लेकर भागा तो दूसरे ने स्टेडिम के बाहर से गेंद को लौटाया, देखें वायरल वीडियो 

Neeraj
यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

क्रिकेट तनावपूर्ण क्षणों और भावनाओं से भरा खेल है, लेकिन कभी-कभी हमें मैदान पर कुछ मजेदार पल भी देखने को मिलते हैं। ऐसा ही दो वाकये इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के 21वें मुकाबले में देखने को मिले जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, टूर्नामेंट के 21वें मैच में एमआई एमिरेट्स का सामना डेजर्ट वाइपर्स के साथ हुआ। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए, इस मैच में एमिरेट्स की टीम के बल्लेबाजों की ओर से दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। पहले खेलते हुए टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 241 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। एमिरेट्स के बल्लेबाजों ने कुल 12 छक्के लगाए। डैन मुस्ली ने 17 गेंदों पर 31* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें तीन चौके और दो छक्के भी शामिल थे। इनमें से मुस्ली का एक छक्का इतना जबरदस्त था कि गेंद स्टेडियम के बाहर रोड पर जाकर गिरी और सड़क पर मौजूद एक फैन ने गेंद को उठा लिया। उसके बाद वह रोड के दूसरे छोर से गेंद को लेकर चला गया।

इसी मैच में एमिरेट्स के कप्तान किरोन पोलार्ड द्वारा लगाए गए, एक हवाई फायर में गेंद स्टेडियम के बाहर जाकर सड़क पर गिरी। हालाँकि, इस बार जिस फैन को गेंद मिली उसने बाहर से इसे स्टेडियम के अंदर फेंक दिया।

इन दो मजेदार वाकयों को ILT20 लीग ने एक वीडियो में दिखाया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

जब छक्के की बारिश हो रही हो तो दो तरह के क्रिकेट प्रेमी होते हैं। 1. उठाओ और भागो, 2. उठाओ और लौटाओ। आप किस श्रेणी के हैं?

एमआई एमिरेट्स ने दर्ज की शानदार जीत

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में किरोन पोलार्ड के नेतृत्व वाली एमआई एमिरेट्स ने पहले खेलते हुए, आंद्रे फ्लेचर (50), मोहम्मद वसीम (86) और पोलार्ड (50*) के अर्धशतकों की बदौलत 241/3 का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में डेजर्ट वाइपर्स की पूरी टीम 12.1 ओवरों में 84 रनों पर ढेर हो गई और एमिरेट्स ने 157 रनों से शानदार जीत हासिल की।

Quick Links